‘इसमें स्पॉइलेर्स नहीं…’, Jawan को लेकर फैन ने किया ट्वीट तो Shah Rukh Khan ने दिया ये जवाब…
Image Credit : Google
Shah Rukh Khan on Jawan Spoiler: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की ‘जवान’ (Jawan) ने इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया हुआ है। किंग खान की मच अवेटेड जवान का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार था जैसे ही मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर एंट्री मारी सभी ओपनिंग कमाई देख दंग रह गए। 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी जवान के तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है जो ये बता रहा है कि फिल्म का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसी बीच किंग खान का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने ‘जवान के स्पॉइलेर्स’ को लेकर एक यूजर को जवाव दिया है।
यूजर ने दिया जवान का स्पॉइलर (Jawan Spoiler)
दरअसल, ये यूजर शाहरुख खान का एख बड़ा फैन है जो उनकी ‘जवान’ देखने के बाद उनकी तारीफ करते हुए कुछ फोटो शेयर करता है। इसके साथ ही लिखता है ‘सर, मैं स्पॉइलर नहीं देना चाहता लेकिन आखिर में क्या भाषण है!!!! @iamsrk #जवान’। अपने फैंस के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए SRK रिप्लाई करते हुए लिखते हैं ‘अरे उसमें स्पोइलर नहीं है… देश की भलाई के लिए सब स्पॉइलेर्स माफ’। किंग खान के इस ट्वीट को खूब पसंद किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘Jawan’ में आसान नहीं था Shah Rukh Khan बनना, बॉडी डबल का छलका दर्द
फैन की तारीफ से खुश हुए SRK
इसके साथ ही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने ट्वीट में आगे लिखते हैं ‘सभी को अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल समझदारी और जिम्मेदारी से करना चाहिए, लेकिन हां… इसको छोड़ के बाकी फिल्म के स्पॉइलर मैं नहीं बता रहा हूं! और आप भी मत बताना प्लीज़!’। इसके अलावा SRK के एक और फैन ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘सर काली के साथ ‘डील’ क्यों नहीं कर रहे? मैं विजय सेतुपति सर का बहुत बड़ा फैन हूं! @iamsrk’।
‘जवान’ की कहानी
पहले ही सीन के साथ एटली ने ‘जवान’ का माहौल सेट कर दिया है। इसमें स्पेशल फोर्सेज के ऑफिसर – विक्रम राठौर पट्टियों में बंधे हैं और तिब्बत के एक गांव में उनका इलाज चल रहा है। जब इस गांव पर फॉरेन आर्मी अटैक करती है, तो पट्टियों में बंधा विक्रम राठौर उस पूरी आर्मी को ठिकाने लगा देता है लेकिन अब उसकी याददाश्त जा चुकी है। कहानी, 30 साल आगे बढ़ती है और मुंबई मेट्रो एक जवान, विक्रम राठौर के नाम से ही, अपनी लेडी आर्मी के साथ किडनैप कर लेता है। इसके साथ ही शुरू होता है, करप्ट सिस्टम को एड़ी पर लाकर, नाकारा और बड़े उद्योगपतियों की गोदी में बैठे नेताओं की पोल खुलने का सिलसिला।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.