Sunday, October 1, 2023
-विज्ञापन-

‘Jawan’ में आसान नहीं था Shah Rukh Khan बनना, बॉडी डबल का छलका दर्द

Shahrukh Khan Body Double Prashant Walde : हम आपको उस शख्स के बारे में बताते हैं जिसने शाहरुख के इन्हीं एक्शन सीन के लिए बॉडी डबल किया है

Shahrukh Khan Body Double Prashant Walde : शाहरुख खान की जवान सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। पठान के बाद शाहरुख खान ने एक बार फिर दर्शकों को थियेटर जाने के लिए मजबूर कर दिया है। फिल्म हर किसी को पसंद आ रही है और लोग जमकर फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म में किंग खान जबरदस्त एक्शन सीन्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। तो चलिए आज हम आपको उस शख्स के बारे में बताते हैं जिसने शाहरुख के इन्हीं एक्शन सीन के लिए बॉडी डबल किया है।

‘शूट के दौरान पता चला कुछ बड़ा होने वाला है’ (Shahrukh Khan Body Double)

दरअसल, एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान प्रशांत ने बताया कि जब उन्हें डायरेक्टर एटली ने ‘जवान’ का ऑफर दिया तो काफी एक्साइटडेट हो गए। उसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म के टीजर शूट के दौरान ही उन्हें पता चल गया था की कुछ तो बहुत बड़ा और कमाल का होने वाला है जो ‘पठान’ से भी बड़ा होगा। प्रशांत ने बताया कि सेट पर 1500 लोगों का क्रू था और उन सबको इस बात का एहसास था।

यह भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection Day 3: बुलेट ट्रेन की रफ्तार से आगे बढ़ा ‘जवान’ का कलेक्शन, तीसरे दिन ही आंकड़ा हुआ डेढ़ सौ करोड़ के पार

‘शूटिंग के दौरान गले में भर गया था धुआं’

प्रशांत ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने जवान के लिए 130 दिनों तक शूटिंग की थी। इसके आगे उन्होंने कहा- फिल्म में बहुत से सीन्स ऐसे है जिनमे शाहरुख खान बेहतरीन नजर आ रहे हैं वो उनके किये हुए हैं। खासकर वाइड शॉट पर उनके सीन हैं। इस फिल्म में ट्रेन के अंदर स्मोक सीन है और शाहरुख बुलेट चलाते हुए ट्रेन से बाहर निकलते हैं यहां पूरा चेहरा दिखाई नहीं दे रहा था इसलिए एटली ने ये मुझे करने के लिए कहा। प्रशांत ने बताया कि इस सीन को शूट करते समय वहां इतना धुआं भरा था कि उनका गला चोक हो गया था और कुछ दिन तक उनके गले में धुआं भरा रहा उसकी वजह से वो बात नहीं कर पा रहे थे।

‘स्किन पर रैशेज और फोड़े हो गए थे’

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म में एक सीन है जिसमे किंग खान अपने हमशक्ल पिता को गले लगा रहे हैं। प्रशांत बटकाया कि, ‘जब शाहरुख यंग गेटअप में थे तो मैं बूढ़े वाले किरदार में था और जब वो बाप बने तो मैं बेटा बना। साथ ही उन्होंने ने बताया कि सबसे लम्बा वक्त शाहरुख खान के बिना बाल वाले लुक के मेकउप में लगता था। ऐसे में उस दिन एक ही लुक की शूटिंग होती थी। उन्होंने कहा- इस मेकअप के साथ काफी घंटे सेट पर गुजारने पड़ते थे इसलिए इस लुक में वे हर ऑल्टरनेट डै पर शूट किया करते थे। प्रशांय ने कहा- इस तरह के मेकअप की वजह से उनके स्किन पर रैशेज और फोड़े हो गए थे।

Latest

Don't miss

Amrapali Dubey की बदल गई पूरी काया, तस्वीरें देख मुंह से निकलेगा हाय रामा!

Amrapali dubey: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे...

Elvish Yadav और Abhishek Malhan के रिश्ते में आई दरार? बेबिका का Shocking खुलासा

Abhishek Malhan And Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 को खत्म हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। इस शो ने...

गोरी नागोरी ने Ghungroo सॉन्ग पर मटकाई ऐसी कमर, Video देख नाच उठे बूढ़े

  सपना चौधरी ने अपने डांस से देशभर को अपना दीवाना बनाया हुआ है। सपना की तरह ही उनकी हमशक्ल कहलाने वाली देसी क्वीन...

Amrapali Dubey की बदल गई पूरी काया, तस्वीरें देख मुंह से निकलेगा हाय रामा!

Amrapali dubey: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आम्रपाली ने कम वक्त में भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here