TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Sid Kiara Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी से सोशल मीडिया गुलजार, यूजर बोले- ‘करण के तीनों स्टूडेंट मैरिड हो गए’

Sid Kiara Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी लेडी लव कियारा आडवाणी से शादी रचा ली है। जोड़े ने 7 फरवरी 2023 को सात फेरे लिए हैं। इस तरह करण जौहर के ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से सभी स्टूडेंट शादीशुदा हो चुके हैं। सबसे पहले मूवी के एक्टर वरुण धवन ने शादी रचाई। इसके बाद आलिया […]

Sid Kiara Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी से सोशल मीडिया गुलजार, यूजर बोले- 'करण के तीनों स्टूडेंट मैरिड हो गए'
Sid Kiara Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी लेडी लव कियारा आडवाणी से शादी रचा ली है। जोड़े ने 7 फरवरी 2023 को सात फेरे लिए हैं। इस तरह करण जौहर के 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से सभी स्टूडेंट शादीशुदा हो चुके हैं। सबसे पहले मूवी के एक्टर वरुण धवन ने शादी रचाई। इसके बाद आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर को अपने पति के रूप में चुना। वहीं अब तीसरे स्टूडेंट सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अपनी लेडी लव कियारा आडवाणी के साथ सात फेरे लेकर हमेशा के लिए उनके हो चुके हैं।

करण जौहर के तीनों 'स्टूडेंट' मैरिड (Sid Kiara Wedding)

गौरतलब हो कि करण जौहर के डायरेक्शन में बनी मूवी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' साल 2012 में रिलीज हुई थी। इसी फिल्म से वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में तीनों की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा था, साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। वहीं इसके पहले स्टूडेंट यानी वरुण धवन ने साल 2021 में अपनी लेडी लव नताशा दलाल से शादी रचाई। दूसरी स्टूडेंट आलिया भट्ट ने साल 2022 में रणबीर कपूर से शादी की। अब सिद्धार्थ मल्होत्रा साल 2023 में सात फेरे लेकर कियारा आडवाणी (Sid Kiara Wedding) के हो गए हैं। ये भी पढ़ें:Sid Kiara Net Worth: सिद्धार्थ-कियारा इन आलीशान चीजों के हैं मालिक, कमाई जान हो जाएंगे हैरान

करण जौहर ने लिखा इमोशनल नोट 

सिद्धार्थ की शादी होते ही फैंस सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर कहने लगे हैं कि करण जौहर के तीनों स्टूडेंट शादी कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं करण जौहर ने भी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी पर रोमांटिक पिक्चर पोस्ट कर इमोशनल कैप्शन लिखा। इसमें उन्होंने लिखा,'उनसे मैं डेढ़ दशक पहले मिला था… शांत, मजबूत और फिर भी बहुत संवेदनशील… मैं उनसे कई सालों बाद मिला था… खामोश, मजबूत और समान रूप से संवेदनशील…फिर वे एक-दूसरे से मिले और मुझे उस पल एहसास हुआ कि ताकत और गरिमा के ये दो स्तंभ शानदार बंधन में बंध सकते हैं और एक साथ सबसे जादुई प्रेम कहानी बना सकते हैं… उन्हें देखना एक परीकथा जैसा है जिसकी जड़ें परंपरा और परिवार में हैं।' ये भी पढ़ें:Nora Fatehi Dance Video: नोरा फतेही ने यॉट पर दिखाए कातिल बेली मूव्स, निगाहें हटाना मुश्किल

Sid Kiara रिसेप्शन 

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी कर चुके हैं। अब सबकी नजरें जोड़े के रिसेप्शन (Sid Kiara Reception) पर टिकी हुई हैं। ये कपल 12 फरवरी को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी थ्रो करने जा रहा है, जिसमें जूही चावला, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत समेत तमाम सितारों के शिरकत करने की खबर है। यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.