फिल्म इंडस्ट्री हर साल नए एक्टर और एक्ट्रेस देखने को मिलते हैं. यह एक ऐसी इंडस्ट्री से जो कि ग्लैमर और चकाचौंध से भरी हुई है. जहां कई लोग आलीशान जिंदगी जी रहे हैं, तो कुछ की लाइफ अंधेरे से भरी हुई है. वहीं, आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसने अपनी लाइफ में बहुत स्ट्रगल किया है. इस एक्ट्रेस ने 18 साल के करियर में 450 फिल्में की हैं, लेकिन उनका बेहद बुर अंत हुआ और एक होटल में उनकी लाश मिली.
आर्थिक तंगी के कारण स्मिता को छोड़नी पड़ी पढ़ाई
दरअसल, हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं वह है सिल्क स्मिता. जिनका असली नाम वडलापति विजयलक्ष्मी है. 2 दिसंबर 1960 को आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले के कोवली गांव में वडलापति रामल्लू और सरसम्मा के घर हुआ था. परिवार की फाइनेंशियल कंडीशन के कारण वह सिर्फ चौथी क्लास तक ही पढ़ पाईं और उसके बाद उनका स्कूल छुड़वा दिया गया. घर के हालात इतने खराब थे कि 14 साल की उम्र में उनकी एक बड़ी उम्र के आदमी के साथ शादी करवा दी गई.
ससुराल से भाग गईं थी सिल्क स्मिता
हालांकि शादी के बाद भी सिल्क स्मिता को सुकून नहीं मिला, क्योंकि उनके ससुराल वाले उन्हें खूब प्रताड़ित करते थे और इसी के चलते वह ससुराल से भाग गई . हालांकि बाद में उनके लिए चीजें मुश्किल हो गईं और अपना गुजारा करने के लिए उन्हें नौकरानी बनकर काम करना पड़ा. इसके बाद वह चेन्नई चली गई और मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर अपना काम शुरू कर दिया. जहां वह एक्ट्रेस अपर्णा के लिए काम करती थी.
कई फिल्मों में स्मिता ने किया काम
इसके बाद उन्हें छोटे मोटे रोल मिलने लगे. उनकी डेब्यू मूवी इनाये थेडी थी. इस फिल्म के डायरेक्टर एंटनी ईस्टमैन ने ही उन्हें स्मिता नाम दिया था. इसके बाद वह वंडिचक्करम, जिसमें उनके किरदार का नाम सिल्क था और बाद में जब फिल्म हिट रही थी, तो एक्ट्रेस का नाम सिल्क स्मिता पड़ गया. इसके बाद वह कई तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में नजर आईं.
होटल के कमरे में मिली सिल्क स्मिता की लाश
सिल्क स्मिता ने अपने करियर के दौरान 450 करोड़ फिल्मों में काम किया है.हालांकि इसके बाद भी उनका अंत काफी दर्दनाक रहा है. सिल्क स्मिता 35 साल की उम्र में एक होटल के कमरे में पंखे से लटकी हुई मिली थीं. रिपोर्ट में ये भी बताया गया था कि जब उन्होंने आत्महत्या की थी, तब उन्होंने ज्यादा शराब पी थी. इसके अलावा उनकी आत्महत्या के वक्त एक सुसाइड नोट भी मिला था. हालांकि आज भी उनकी मौत एक रहस्य बनी हुई है.
यह भी पढ़ें- ‘वो अपनी शर्तों पर लाइफ जीता हैं’,Drishyam 3 विवाद के बीच अरशद वारसी ने की अक्षय खन्ना की तारीफ