Shyam Benegal Funeral: बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर और फिल्म मेकर श्याम बेनेगल का कल 23 दिसंबर को निधन हो गया। अपनी बेहतरीन फिल्मों से हिंदी सिनेमा का हुलिया बदलने वाले श्याम बेनेगल की मौत से इंडस्ट्री का हर एक दिग्गज उदास है और सदमे में है। उनके अचानक निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। आज उनका दादर में अंतिम संस्कार किया गया, जहां ऐसे दिग्गज को आखिरी विदाई देते हुए सबकी आंखें नम थीं। यह भी पढ़ें: Shyam Benegal Death: किस बीमारी से जूझ रहे थे श्याम बेनेगल? निधन के बाद वायरल हुई ये तस्वीर श्याम बेनेगल का अंतिम संस्कार (Shyam Benegal Funeral) इंडस्ट्री के श्याम बेनेगल को अंतिम विदाई देने के लिए बॉलीवुड के कई सेलेब्स पहुंचे। हर किसी की आंखे इस दौरान नम थीं। विक्की कौशल के पिता श्याम कौशल, नसीरुद्दीन शाह, सिंगर इला अरुण समेत कई फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग फिल्ममेकर को आखिरी विदाई देने पहुंचे। जहां से उनके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। नसीरुद्दीन शाह भी डायरेक्टर श्याम बेनेगल के बेहद करीब थे, उन्होंने अपना आखिरी जन्मदिन भी एक्टर के साथ ही सेलिब्रेट किया था। इला अरुण के छलके आंसू श्याम बेनेगल के अंतिम संस्कार में मशहूर सिंगर इला अरुण भी पहुंची। उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो श्याम बेनेगल को आखिरी बार देखकर खुद को रोने से रोक नहीं पाती हैं और उनके आंसू छलक पड़ते हैं। इला ही नहीं श्याम बेनेगल को हर किसी ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। इस दुख की घड़ी में श्याम बेनेगल के परिवार से साथ फिल्म जगत के तमाम लोग खड़े थे। 18 बार जीता नेशनल अवॉर्ड जहां आज के दौर में एक्टर और डायरेक्टर एक बार नेशनल अवॉर्ड जीतने के लिए लंबा इंतजार करते हैं। वहीं, श्याम बेनेगल ने अपने फिल्मी करियर में पूरे 18 बार नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया था। श्याम ने अपने करियर में 20 से ज्यादा फीचर्स मूवीज बनाई थीं, जिनकी बराबरी आज भी कोई फिल्म नहीं कर सकती है। यह भी पढ़ें: Malaika Arora की शादीशुदा महिलाओं को खास सलाह, कहा- ‘संभाल कर रखें बैंक अकाउंट’