बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को लेकर सिंगर मीका सिंह ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि दीपिका के फिल्मी करियर की नींव हिमेश रेशमिया ने रखी थी। इसके लिए उन्हें खुलकर उन्हें श्रेय देना चाहिए। अपने एक इंटरव्यू में मीका ने 2000 के दशक के म्यूजिक के दौर क जिक्र किया। इस दौरान हिमेश के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि दीपिका को ‘नाम है तेरा’ म्यूजिक वीडियो के जरिए पहली पहचान मिली थी। जिसे भूलना या नजर अंदाज करना सही नहीं है। मीका के इस बयान ने इंडस्ट्री में एक नई चर्चा पैदा कर दी है। क्या बोले मीका सिंह? सिंगर मीका सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि दीपिका पादुकोण को अपने करियर के शुरुआती ब्रेक का श्रेय हिमेश रेशमिया को देना चाहिए। उनके मुताबिक, दीपिका ने म्यूजिक वीडियो ‘नाम है तेरा’ के जरिए इंडस्ट्री में पहचान बनाई। इसके साथ ही यही उनकी सफलता की पहली सीढ़ी थी। मीका सिंह ने आगे बात करते हुए कह, “दीपिका इसे एक्सेप्ट करना पसंद नहीं करती हैं। लेकिन उन्हें ऐसा करना चाहिए। उन्होंने ‘नाम है तेरा’ में काम किया, जिससे उन्हें पहली स्क्रीन प्रेजेंस मिली। अगर वे इसका श्रेय हिमेश को देंगी, तो नए कलाकारों को भी प्रेरणा मिलेगी।” उन्होंने यह भी बताया कि रेशमिया का म्यूजिक उस समय इंडस्ट्री में सुनामी की तरह आया था। हिमेश रेशमिया का जादू और मीका की रणनीति मीका ने यह भी खुलासा किया कि हिमेश के लगातार गानें हिट हो रहे थे। इसी वजह से उन्होंने खुद जानबूझकर अपने बॉलीवुड करियर को थोड़े समय के लिए स्थगित कर दिया था। “हर कोई हैरान था कि यह सुनामी कहां से आई। उस दौर में कई सिंगर्स काफी फ्रस्टेटेड रहते थे।” मीका ने कहा। बावजूद इसके, उन्होंने हिमेश की स्किल्स की तारीफ करते हुए बताया कि वह उस समय के शानदार सिंगर्स में से एक थे। यह भी पढ़ें: Cannes 2025 कौन-कौन से नियम? जानें कौन-कौन से सितारे होंगे शामिल हिमेश ने दीपिका पर जताया था भरोसा इससे पहले एक इंटरव्यू में हिमेश रेशमिया ने कहा था, “हमने कई लड़कियों को लॉन्च किया, लेकिन दीपिका जैसी कोई नहीं बनी। उन्होंने अपनी मेहनत, लगन और स्क्रीन प्रेजेंस से साबित किया कि वो स्टार बनने लायक थीं। उनकी सफलता का पूरा श्रेय उन्हें ही जाता है।” दीपिका पादुकोण ने भी एक बार इंडियन आइडल में हिमेश रेशमिया के सामने उनका शुक्रिया अदा किया था। उन्होंने कहा, “जब मुझे म्यूजिक वीडियो के लिए सेलेक्ट किया गया था, मुझे कुछ भी नहीं पता था। उस अनुभव ने मुझे सब सिखाया। आपने मुझ पर तब भरोसा किया, जब किसी और ने नहीं किया।” यह भी पढ़ें: CID 2 से क्यों बाहर हो रहे Parth Samthaan? एक्टर ने इंटरव्यू में असली वजह की रिवील