TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Sid-Kiara Wedding Reception: मुंबई में हुआ सिड-कियारा का ग्रैंड रिसेप्शन, इन सितारों ने की पार्टी में शिरकत

Sid-Kiara Wedding Reception:शेरशाह कपल्स कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) रियल लाइफ में एक-दूजे के हो चुके हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर हर तरफ ये न्यूलीवेड जोड़ी चाही हुई है। हालांकि सिड और कियारा ने कभी भी अपने लव रिलेशन को ऑफिसियल नहीं किया था। लेकिन जब उनके फैंस को उनकी […]

Sidd-Kiara Wedding Reception: मुंबई में हुआ सिड-कियारा का ग्रैंड रिसेप्शन, इन सितारों ने की पार्टी में शिरकत
Sid-Kiara Wedding Reception:शेरशाह कपल्स कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) रियल लाइफ में एक-दूजे के हो चुके हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर हर तरफ ये न्यूलीवेड जोड़ी चाही हुई है। हालांकि सिड और कियारा ने कभी भी अपने लव रिलेशन को ऑफिसियल नहीं किया था। लेकिन जब उनके फैंस को उनकी शादी की खबर मिली तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना न रहा। बता दें की 7 फ़रवरी को दोनों ने राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए थे। इसके बाद अपनी करीबियों और रिश्तेदारों के साथ सिड के दिल्ली वाले घर में पहला रिसेप्शन रखा था। वंही 12 फरवरी को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया जिसमें इंडस्ट्री की तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी। वीरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर इन तमाम सितारों के वीडियोज शेयर किए हैं, जिन्होंने सिड कियारा के रिसेप्शन में शिरकत की और पार्टी में चार चांद लगा दिए। ये भी पढ़ें:Kiara Advani Brother: कियारा की संगीत में भाई मिशाल आडवाणी ने जमाई महफिल, सामने आया वीडियो पार्टी के शान सिड और कियारा अपने वेडिंग रिसेप्शन में काफी खुश लग रहे थे। जंहा एक तरफ कियरा ने बालक एंड व्हाइट कलर का डीप नैक ऑउटफिट पहना हुआ था, साथ में डायमंड का हार और परफेक्ट मेकअप से अपने लुक से पार्टी में गर्मी बढ़ा दी थी। वंही दूसरी तरफ अपने पत्नी की ड्रेस से मैचिंग करते हुए सिड ने भी शिमरी ब्लैक सूट पहना हुआ था जिसमें वो बेहद हैंडसोने लग रहे थे।

सिड कियारा के ग्रैंड रिसेप्शन में इन सितारों ने बढ़ाई रौनक

सिद्धार्थ कियारा के रिसेप्शन में वरुण धवन अपनी पत्नी के साथ आए, वंही अजय देवगन-कजोल, अभिषेक बच्चन, आलिया भट्ट, और नीतू कपूर के सहित कई बड़ी हस्तियों ने पार्टी की शान बढ़ाई। आइए डालते हैं एक नजर, कि कौन-कौन शादी में आए थे। सिड कियारा के रिसेप्शन पार्टी में वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा के साथ आए। दोनों एक दूजे का हाथ थामे दिखाई दिए। ब्लैक एंड व्हाइट में वरुण और पर्पल ड्रेस में नताशा बेहद गॉर्जियस लग रहीं थी। फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी ने भी सिड कियारा के वेडिंग रिसेप्शन में शिरकत की। उन्होंने शिमरी ऑउटफिट कैरी किया हुआ था, सेहत में डायमंड के इयररिंग्स और हाथ में ब्रेसलेट से अपने लुक को कंप्लीट किया हुआ था। एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत लग रहीं थीं। आयुष्मान खुराना भी अपनी पत्नी ताहिरा के साथ सिड कियारा के रिसेप्शन में पंहुचे। दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रहीं थी। सिड कियारा के रिसेप्शन में बेबो यानि करीना कपूर खान अपने दोस्त करण जोहर के साथ आई। करीना ने पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई थी जिसमें वो बेहद हसीन लग रहीं थीं। और करण ब्लैक सूट में काफी हैंडसम लग रहे थे। महफिल में आलिया और उनकी सास नीतू कपूर के बीच की बॉन्डिंग ने चार चांद लगा दिए। दोनों ही सिड कियारा के रिसेप्शन में आई थीं। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है सास बहू के बीच में कितना प्यार है। ये भी पढ़ें:Madhuri Dixit Husband Birthday: पति श्रीराम नेने के बर्थडे पर माधुरी दीक्षित ने शेयर किया रोमांटिक वीडियो, यहां देखें अजय देवगन अपनी पत्नी काजोल के साथ रिसेप्शन में आए थे। ये दोनों कपल्स भी बेहद अच्छे लग रहे थे। शिमरी साड़ी में काजोल का लुक बहुत अच्छा लग रह था। यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.