बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने पाकिस्तान को आतंकवादियों से भरा घिनौना देश कहा था। साथ ही बीते दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश को संबोधित किया, इस पर भी कंगना ने पीएम की खूब तारीफ की। वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक रील शेयर की थी, जो मिनटों में वायरल हो गई थी। अब पाकिस्तानी यूजर्स उन्हें इस पर ट्रोल कर रहे हैं क्योंकि इस वीडियो पर कंगना ने पाकिस्तानी गाना लगाया था। इस पर एक्ट्रेस के फैंस ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब भी दे रहे हैं। यह भी पढ़ें: ‘मिस्टर इंडिया’ के लिए पहली पसंद था ये स्टार, जानें मूवी में कैसे हुई अनिल कपूर की एंट्री? कंगना ने लगाया पाकिस्तानी गाना दरअसल कंगना ने अपने इंस्टा पर एक रील शेयर की थी। इसमें वो मोर के साथ डांस करती, पेड़ से फल तोड़ती और फोटोज के लिए पोज करती नजर आ रही हैं। इस पर एक्ट्रेस ने पाकिस्तानी सॉन्ग 'रांझया वे' लगाया। बस फिर क्या था वो पाकिस्तानी यूजर्स के निशाने पर आ गईं। https://www.instagram.com/reel/DJg4IE7yJw-/?utm_source=ig_embed&ig_rid=6a488588-b2fe-4117-88a4-0ffe53361129 पाकिस्तान हेटर्स ने उड़ाई खिल्ली एक यूजर ने कंगना की खिल्ली उड़ाते हुए लिखा कि वाह छिपकली फिर भी तुम पाकिस्तानी गानों की दीवानी हो। दूसरे ने लिखा कि पहले पाकिस्तान की बुराई की और अब पाकिस्तानी गाने ही रील पर लगा रही हो इसे हिपोक्रेसी कहते हैं। तीसरे ने लिखा कि तुम हमारे गाने लगा रही हो मतलब जो भी तुमने पाकिस्तान के लिए कहा उसके लिए तुम शर्मिंदा हो या सॉरी बोल रही हो? फैंस ने हेटर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब वहीं कंगना के फैंस को ये ट्रोलिंग रास नहीं आई। कंगना से पहले फैंस ने ही कमेंट सेक्शन में हेटर्स को रिप्लाई देना शुरू किया। एक फैन ने लिखा कि म्यूजिक की कोई सीमा नहीं होती। तुम लोगों को ये समझने की बहुत जरूरत है। वहीं दूसरे ने लिखा कि जब तुम भी सारा दिन हमारे भारतीय गानों पर नाचते हुए रील्स बनाते हो तो तुम भी मत बनाया करो, और तुम्हारे एक्टर्स हमारे यहां काम की भिख मांगने आ जाते हैं हमारे एक्टर्स तो नहीं जाते पाकिस्तान। यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण के करियर को उड़ान देने वाल कौन? एक्ट्रेस पर ये क्या बोल गए मीका सिंह