Shraddha Murder Case: राम गोपाल वर्मा ने भगवान से लगाई आश, बोले- ‘श्रद्धा को आत्मा बनकर आना चाहिए और…
Shraddha Murder Case: राम गोपाल वर्मा ने भगवान से लगाई आश, बोले- 'श्रद्धा को आत्मा बनकर आना चाहिए और...
Ram Gopal Varma On Shraddha Murder Case: दिल्ली का श्रद्धा वॉकर मर्डर केस दिल तोड़ने वाला है। वहीं इस मर्डर के सनसनी खेज खुलासे ने हर किसी को झकझोंर कर रख दिया है। एक लड़की को उसके प्रेमी के जरिए मौत के घाट उतारे जाने और उसकी लाश के 35 टुकड़े कर अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगाने की इस वारदात से पूरा देश सदमे में है। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक इसपर अपनी भड़ास निकालती नजर आई थीं। वहीं अब इस मर्डर को लेकर बी-टाउन के मशहूर डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने बड़ा बयान दे दिया है।
और पढ़िए –Sara Ali Khan Photos: गांव के रंग में रंगी पटौदी खानदान की शहजादी सारा अली खान, नवाबी ठाठ छोड़ देसी अंदाज में आई नजर
राम गोपाल वर्मा की भगवान से आश
श्रद्धा वॉकर के मर्डर (Shraddha Walker Murder Case) की संगीन वारदात पर हैरानी जाहिर करते हुए राम गोपाल वर्मा ने कहा है कि श्रद्धा को आत्मा बनकर वापस आना चाहिए और आरोपी के 70 टुकड़े करने चाहिए। फिल्ममेकर ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में लिखा है,'शांति में रहने की जगह उसे आत्मा के रूप में वापस आना चाहिए और आरोपी के 70 टुकड़े करने चाहिए।' राम गोपाल का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ और उन्होंने दूसरा ट्वीट कर लिखा,'ऐसे हत्याकांड से केवल कानून का डर दिखाकर नहीं बचा जा सकता है। लेकिन इसे तब रोका जा सकता है, जब पीड़ित आत्मा के रूप में वापस आएं और अपने हत्यारों को मार गिराएं। मैं भगवान से गुजारिश करता हूं कि मेरी इस इच्छा को पूरी करें।'
स्वरा भास्कर और कविता कौशिक भी निकाल चुकी हैं भड़ास
गौरतलब हो कि इससे पहले एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इस मर्डर केस को वीभत्स, भयावह और दुखद बताते हुए मृतिका श्रद्धा के प्रति अपनी सहानुभूति जाहिर की थी। स्वरा ने कहा था कि उनका दिल श्रद्धा के लिए निकला जा रहा है कि कैसे उसके प्यार ने ही उसके साथ विश्वासघात किया। वहीं टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने इस केस में आरोपी प्रेमी के लिए फांसी की सजा की मांग की थी।
और पढ़िए –Malaika Arora Reaction: अरबाज खान ने शुरू की फिल्म ‘पटना शुक्ला’ की शूटिंग, मलाइका अरोड़ा ने कही दिल की बात
श्रद्धा मर्डर केस
श्रद्धा मर्डर केस की बात करें तो, आरोपी बॉयफ्रेंड आफताब ने मई में इस कांड को अंजाम दिया था। खबरें हैं कि श्रद्धा, आफताब पर शादी का दबाव बना रही थी जिसकी वजह से उसे गुस्सा आ गया और उसने उसके 35 टुकड़े कर दिए। डेड बॉडी को छिपाने के लिए आफताब ने बड़ा सा फ्रिज खरीदा था और वहां अगरबत्ती जलाता था ताकि लाश की बदबू ना फैल सके। इसके बाद आफताब ने धीरे-धीरे करके 14 जगहों पर श्रद्धा की लाश को ठिकाने लगाया। फिलहाल आरोपी आफताब अमीन पूनावाला पुलिस हिरासत में है। पुलिस ने बताया है कि दोनों की मुलाकात एक डेटिंग एप पर हुई थी।
यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.