Bollywood News In Hindi: फिल्मी गलियारों में जहां एक तरफ शादी का माहौल छाया हुआ है उसी बीच इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर आ रही है। गौरतलब है कि बीते दिनों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के बाद फैंस कयास लगाकर बैठे थे कि अब बहुत जल्द सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी भी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हालांकि इस बीच इनके ब्रेकअप की खबरें आ रही हैं।
आपको बता दें कि फिल्म ‘शेरशाह’ में दोनों की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला, स्टार्स की ऑफ स्क्रीन जोड़ी भी फैंस को खूब पसंद थी। ऐसा बताया जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सिद्धार्थ और कियारा करीब आए थे। मीडिया में काफी समय से ऐसी खबरे आ रही थीं कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि कभी भी इन दोनों ने अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की थी।
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया है। खबरों की मानें तो सिद्धार्थ और कियारा की राहें जुदा हो चुकी हैं। फैंस को इनके ब्रेकअप से बड़ा झटका लगा है। गौरतलब है कि बीते दिनों इनकी शादी की खबरें मीडिया में छाई हुई थी। अफवाहों का बाजार गर्म था कि रणबीर आलिया के बाद सिद्धार्थ भी कियारा संग जल्द ही घर बसाने वाले हैं। हालांकि अब ये दोनों अलग हो चुके हैं।
स्टार्स के वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा अडवाणी बहुत जल्द कार्तिक आर्यन संग फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में नजर आएंगी। इस फिल्म के अलावा कियारा आडवाणी गोविंदा नाम मेरा और जुग-जुग जियो में दिखाई देंगी। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा की बात करें तो वो साउथ ब्यूटी रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म में नजर आएंगे।