UT 69 Box Office Collection Day 1: शिल्पा शेट्टी के पति का नहीं चला जादू, लाखों में सिमटी UT 69 की कमाई
UT 69 Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की डेब्यू फिल्म 'यूटी 69' (UT 69) ने 3 नवंबर को सिनेमाघरों पर दस्तक दे दी है। इस फिल्म में राज कुंद्रा के उन दिनों को दिखाया गया है जब वो पोर्नोग्राफी के आरोप में जेल में बंद थे। साल 2022 में राज को मुंबई पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था, और जब वो बाहर आए तो अक्टूबर तक मास्क लगाए ही दिखे। फिल्म के प्रमोशन के लिए राज ने मास्क बनाया और लोगों से फिल्म देखने की अपील की। हालांकि इतने तगड़े प्रमोशन के बाद फिल्म का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। अब फिल्म के ओपनिंग डे का कलेक्शन सामने आ गया है। तो आइए जानते हैं कि शिल्पा के पति की फिल्म 'यूटी 69' ने पहले दिन कितने की कमाई की।
यह भी पढ़ें: कई हसीनाओं संग इश्क, 26 साल छोटी लड़की से शादी, बिन कपड़ों फोटोशूट से मचाया तहलका
'यूटी 69' की पहले दिन की कमाई (UT 69 Box Office Collection Day 1)
राज कुंद्रा एक फेमस बिजनेसमैन हैं, जो साल 2022 में पोर्नोग्राफी के चक्कर में जेल की हवा खा चुके हैं। राज ने जेल में रहने के दौरान जो कुछ झेला वो अपनी बायोपिक फिल्म 'यूटी 69' के जरिए लोगों के सामने रखा। जेल से बाहर आने के बाद भी लंबे समय तक राज ने अपना चेहरा मास्क के पीछे छिपाए रखा। हालांकि शिल्पा ने इस समय बहुत दुख झेला,लेकिन कभी भी इस बारे में बात नहीं की।
अपनी आपबीती को फिल्म के माध्यम से जनता तक पहुंचाने के लिए राज ने 'यूटी 69' का रास्ता चुना। तगड़े प्रमोशन के बाद फिल्म ने 3 नवंबर को सिनेमाघरों में एंट्री कर ली। अब फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है, जिसे देखकर लग रहा है कि मूवी को ऑडियंस ही नहीं मिली। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, यूटी 69 ने पहले दिन 20 लाख रुपये का कलेक्शन किया है।
शिल्पा शेट्टी का गेस्ट अपीयरेंस (UT 69 Box Office Collection Day 1)
राज कुंद्रा के केस में, शिल्पा शेट्टी का गेस्ट अपीयरेंस फिल्म में है लेकिन सिर्फ़ फोन पर उनकी आवाज सुनने तक और हां, टीवी पर सुपर डांसर में देखने तक।
ये टीवी और पंखा, जिसे संजय दत्त ने कैदियों के लिए जेल में लगवाया है, ये बात भी सुनकर आपको खुशी होगी और क्लाइमेक्स में राज कुंद्रा की मानवाधिकार आयोग को लिखी चिट्ठी और अंडर ट्रायल्स के लिए मदद की कोशिशें आपको अच्छा फील कराएगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.