Shehnaaz Gill On Life Partner: पंजाब की कटरीना कैफ के नाम से फेमस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। बिग बॉस (Bigg Boss) के बाद लाइमलाइट में आईं शहनाज गिल आजकल चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं।हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि वो कैसा लाइफ पार्टनर चाहती हैं।
अभी पढ़ें – कटरीना संग शादी पर पहली बार बोले विक्की कौशल, कहा- ‘खुशकिस्मत हूं’
ऐसा होना चाहिए लाइफ पार्टनर
शहनाज गिल ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने लाइफ पार्टनर में क्वालिटीज के बारे में बताया है। एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे उनके अंदर कोई क्वालिटी नहीं चाहिए। हालांकि, मैं चाहती हूं कि, वह मुझमें क्वालिटीज देखे, मुझे लाड़ प्यार करे, मुझे स्पेशल फील कराए और भी बहुत कुछ। मैं उनसे और कुछ भी नहीं सुनना चाहती। मैं चाहती हूं कि, वह अपनी प्रॉब्लम्स को मुझसे दूर रखे। ”
राघव जुयाल को कर रही हैं डेट?
आपको बता दें कि बीते दिनों ऐसी खबरें आई थी कि एक्ट्रेस टीवी होस्ट व एक्टर राघव जुयाल (Raghav Juyal) को डेट कर रही हैं। दोनों को एक साथ स्पॉट भी किया गया। हालांकि इन खबरों पर शहनाज गिल ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा था, ‘ये सब झूठ है और इन अफवाहों को खारिज किया। उन्होंने कहा, “हम किसी के साथ खड़े हो जाएं या किसी के साथ में घूम लें तो रिलेशन में हैं? ऐसा नहीं है।
अभी पढ़ें – रणबीर संग शादी के बाद आलिया ने उठाया ये बड़ा कदम, जल्द करेंगी ऐलान
जल्द करेंगी बॉलीवुड डेब्यू
हालांकि अब शहनाज ने चुप्पी तोड़ते हुए इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है। एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो बहुत जल्द शहनाज गिल (Shehnaaz Gill Bollywood Debut) सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें