Sheetal Thakur Baby Shower: एक्टर विक्रांत मैसी जल्द ही पापा बनने वाले हैं और इस कड़ी में हाल ही में उनकी वाइफ शीतल मैसी का बेबी शॉवर हुआ। बेबी शॉवर में एक्टर ने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ ढेर सारी मस्ती की। इस दौरान कपल के फेस पर खुशी और एक्साइटमेंट देखते ही बन रही थी।
विक्रांत-शीतल का बेबी शावर (Sheetal Thakur Baby Shower)
12th फेल स्टार विक्रांत मैसी की पांचों उंगलियां इस वक्त घी में हैं। जी हां पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ में एक्टर की ग्रोथ ही ग्रोथ देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां एक्टर का एक और प्रोजेक्ट 12th फेल सक्सेसफुल साबित हुआ है तो वहीं दूसरी ओर एक्टर जल्द ही पापा बनने वाले हैं। कुल मिलाकर एक्टर प्रोफेशनली और पर्सनली दोनों ही तरीकों से ग्रोथ कर रहे हैं। अब इस कड़ी में हाल ही में एक्टर ने वाइफ शीतल मैसी के लिए बेबी शॉवर की पार्टी आर्गेनाइज की जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं।
इंस्टा पर किया पोस्ट
शीतल ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बेबी शॉवर की फोटो पोस्ट की हैं। शीतल ने बेहद ही प्यारा कैप्शन देते हुए लिखा- लाइफ बहुत प्यारी होने वाली है। मेरा बेबी शॉवर #hatchingsoon. बात करें कपल के लुक की तो जहां शीतल ने ग्रीन कलर का बेहद ही क्लासी और सिंपल गाउन पहना तो वहीं विक्रांत पिंक शर्ट के साथ कोट-पैंट पहने नजर आए।सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने में शादी करने का फैसला किया और अब शादी के एक साल बाद ही कपल पैरेंट्स बनने वाले हैं।
दे रहे हिट फिल्में
बात करें विक्रांत मैसी के करियर की 12th फेल स्टार ने अपने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की थी और आज एक्टर मेड इन हेवन, हसीन दिलरुबा जैसे कई हिट प्रोजेक्ट दिए हैं।