Tuesday, 30 December, 2025

---विज्ञापन---

जब शशि कपूर की सुहागरात के वक्त कमरे में पहुंचे दो अजनबी, हैरान रह गई थी जेनिफर

शशि कपूर और जेनिफर केंडल के बेटे कुणाल कपूर ने हाल ही में बताया कि जब भारत पाकिस्तान का बंटवारा हुआ था. तब उनके दादाजी पृथ्वीराज कपूर ने अपना घर शरणार्थियों के लिए खोल दिया था और जब उनके पेरेंट्स की शादी हुई थी, तब दो अजनबी उनकी सुहागरात वाले दिन कमरे में कॉफी पी रहे थे. ऐसा हाल पूरे घर का था और छत से लेकर गलियारे तक में लोग बैठे हैं, सो रहे हैं.

Shashi Kapoor, Jennifer Kendal
Shashi Kapoor, Jennifer Kendal

शशि कपूर बॉलीवुड के शानदार एक्टर हुआ करते थे. वह अपने वक्त में लाखों लड़कियों के दिलों पर राज किया करते थे. कपूर खानदान के इस हैंडसम हंक ने तमाम बेहतरीन मूवीज भी की हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं. वहीं, आज शशि कपूर की लाइफ से जुड़ा एक किस्सा शेयर करने वाले हैं, जो कि उनकी शादी का है. इस बारे में खुद शशि कपूर के बेटे कुणाल कपूर ने बताया है. तो चलिए जानते हैं.

भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद पृथ्वीराज ने दिया था शरणार्थियों को सहारा

दरअसल, कुणाल ने एक इंटरव्यू में अपने पिता-मां और दादा पृथ्वीराज कपूर से जुड़ी कुछ बातें शेयर की हैं. उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि कैसे भारत- पाकिस्तान में बंटवारे के बाद उनका घर शरणार्थियों से भर गया था और वो एक होटल बन गया था. पूजा भट्ट के साथ बात करते हुए कुणाल ने बताया कि दादा पृथ्वीराज कपूर ने विभाजन के बाद कई लोगों को घर में शरण दी थी और अपना घर उन लोगों के लिए खोल दिया था. उन्होंने बताया कि घर में इतने लोग हो गए थे कि कोई छत पर टहल रहा है, तो कोई गैलरी में, तो कहीं सो रहा है.

शशि-जेनिफर के कमरे में थे कॉफी पीते दिखे थे दो अजनबी

कुणाल ने आगे कहा कि, “मां की हाल ही में शादी हुई थी. मेरे पिता का रूम अलग था और उनकी सुहागरात के वक्त मां देखकर हैरान रह गई थी कि उनके बेडरूम में दो अनजान लोग हैं और वो कॉफी पी रहे थे और आपस में बाते कर रहे थे. पूरे घर का यही हाल था. मेरे दादा का घर एक हॉस्टल जैसा बन गया था. लोग छत और गलियारों में सोते थे. कुणाल ने ये भी बताया कि उनके घर की रसोइया, जिसका नाम तारा बाई वह भी एक शरणार्थी ही थी और विभाजन के कारण अपना परिवार खो दिया था. हालांकि दादाजी ने उन्हें नौकरी दी और भारत में उनकी एक नई लाइफ शुरू करने में मदद की.

कोलकाता के एक होटल में शशि ने किया था जेनिफर को प्रपोज

कुणाल ने इस बीच कोलकाता के फेयरलॉन होटल के बारे में भी बात की, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी जेनिफर को प्रपोज किया था. इस होटल से शशि कपूर को खासा लगाव था. उन्होंने बताया, “मेरे पापा का बाद में वहां एक सुइट भी था. शायद वहीं मेरा और करण का जन्म हुआ था. जब पापा ने पहली बार मां को डेट पर बुलाया था तो उसी होटल में मिले थे, क्योंकि वहीं उनकी मुलाकात हुई थी. मेरा मां अपने पेरेंट्स के साथ कोलकाता के होटल में रुकी थी और पापा उन्हें डेट पर ले जाने के लिए उसी होटल गए थे. आखिरी में दोनों की शादी हो गई थी.

बिना जेनिफर के पेरेंट्स की मर्जी के हुई थी शादी

बता दें कि शशि के साथ शादी के लिए जेनिफर के पिता पहले राजी नहीं थे. जब शशि ने जेनिफर के पिता से शादी के लिए उनका हाथ मांगा तो साफ इनकार कर दिया था. हालांकि जेनिफर ने अपने पिता के खिलाफ जाकर शशि कपूर से शादी कर ली. दोनों के तीन बच्चे हैं करण, कुणाल, और संजना.

यह भी पढ़ें- Rashmika Mandanna-Vijay Devarakonda उदयपुर में करेंगे शादी, सामने आ गई वेडिंग डेट?

First published on: Dec 30, 2025 12:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.