Dastak Movie Actor Quit Bollywood: बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने नामी सितारों के साथ काम किया, लेकिन फिर भी उनकी किस्मत का सिक्का नहीं चमका और फ्लॉप फिल्में देने के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री ही छोड़ दी। आज हम आपको एक ऐसे ही स्टार के बारे में बता रहे हैं जिसने कई फिल्मों में काम किया लेकिन फिर भी वह अपनी किस्मत का सितारा नहीं चमका पाए। चलिए जानते हैं, कौन है ये एक्टर।
कौन है ये एक्टर
1996 में महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म दस्तक से दो कलाकारों ने डेब्यू किया था। इनमें से एक थीं सुष्मिता सेन और दूसरे थे शरद कपूर जो की विलेन की भूमिका में दिखाई दिए थे। सुष्मिता सेन और शरद कपूर दोनों की ये पहली फिल्म थी। आज सुष्मिता सेन का करियर सफल है, वहीं शरद कपूर फ्लॉप फिल्में देने और अपने फिल्मी करियर का ग्राफ नीचे जाने की वजह से इंडस्ट्री को गुडबॉय कह चुके हैं।
पर्सनल लाइफ की वजह से रहे चर्चा में
शरद कपूर अक्सर अपने प्रोफेशनल लाइफ और अभिनय से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहे। खासतौर पर जब उन्होंने पश्चिम बंगाल की पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु की पोती कोयल बसु से शादी की।
43 फिल्मों में किया काम
शरद कपूर ने बेशक सलमान खान, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम करके 43 फिल्मों को अपने नाम किया लेकिन फिर भी उनके करियर का ग्राफ कभी आगे नहीं बढ़ पाया।
नहीं था गॉडफादर
आमतौर पर फिल्मी सितारों के परिवार में कोई ना कोई फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा होता है जो सालों पहले संघर्ष करके अपने बच्चों के लिए एक रास्ता बना देते हैं, लेकिन शरद कपूर का फिल्मी दुनिया में कोई गॉडफादर नहीं था। अभिनेता बनने के लिए, अपने सपनों को पूरा करने के लिए उन्हें अपने परिवार को मनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी।
1993 में आए मुंबई
शरद कपूर जब 1993 में मुंबई आए तो उनका संघर्ष शुरू हुआ। 6 महीने तक वे मुंबई की सड़कों पर खाक छानते रहे, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी। आखिरकार टीवी सीरियल स्वाभिमान में उन्हें एक छोटा सा रोल ऑफर हुआ और 1996 में उन्हें महेश भट्ट की फिल्म दस्तक में विलेन का रोल मिला। उन्होंने तमन्ना, लक्ष्य और जोश जैसी फिल्मों में काम किया पर उन्हें सफलता नहीं मिली।
कम लोगों को ही पता है ओटीटी और कई फिल्मों में छोटी भूमिका करने के अलावा शरद कपूर एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन भी हैं और उनके मुंबई और बेंगलुरु में दो बड़े रेस्टोरेंट भी हैं।
ये भी पढ़ें: फैमिली पेशा राजनीति छोड़ चला बॉलीवुड, कर चुका है भंसाली के लिए काम, पहचाना कौन?