Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

शनाया कपूर को इतना हैवी वर्कआउट करता देख लोगों को नहीं हुआ भरोसा, यूजर्स हैरान!

Shanaya Kapoor Video: शनाया कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री की मोस्ट यंग एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं। जल्द ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली शनाया कपूर पहले से ही लाइमलाइट में रहती हैं। पार्टी हो या फिर इवेंट, अवॉर्ड नाइट हो या फिर एयरपोर्ट, जिम हो या फिर फैमिली हॉलीडे ट्रिप- एक्ट्रेस को कई […]

Shanaya Kapoor Video
Shanaya Kapoor Video

Shanaya Kapoor Video: शनाया कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री की मोस्ट यंग एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं। जल्द ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली शनाया कपूर पहले से ही लाइमलाइट में रहती हैं। पार्टी हो या फिर इवेंट, अवॉर्ड नाइट हो या फिर एयरपोर्ट, जिम हो या फिर फैमिली हॉलीडे ट्रिप- एक्ट्रेस को कई वजहों से सुर्खियां बटोरते हुए देखा गया है। अब लेटेस्ट वीडियो को ही देख लीजिए जिसमें एक्ट्रेस का हैवी वर्कआउट फैंस के बीच हॉट टॉपिक बन गया है।

शनाया का इंटेंस वर्कआउट (Shanaya Kapoor Video)

अक्सर शनाया कपूर को अपने जिम के वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए देखा गया है। ऐसे में एक बार फिर उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपने इंटेन्स वर्कआउट का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस एक दो नहीं बल्कि पूरे 60 किलो के रिंग्स के साथ वेट लिफ्टिंग कर रही हैं। इस दौरान उनके कोच भी वहां उनको गाइड करते हुए नजर आ रहे हैं। पूरे ध्यान और सावधानी के साथ एक्ट्रेस इतने हैवी रिंग्स को उठाती हुई दिखाई दे रही हैं।

ये भी पढ़ेंः अभिषेक पर हाथ उठाना तहलका को पड़ा भारी? बेघर होने पर बीवी का आया रिएक्शन

यूजर्स कर रहे रिएक्ट

बस फिर क्या था-एक्ट्रेस को इतने हैवी रिंग को उठाते देख सोशल मीडिया यूजर्स का तो सिर ही चकरा गया। अपने वजन से ज्यादा के रिंग को उठाते देख लोग सोशल मीडिया पर शनाया की खूब तारीफ कर रहे हैं और इसी के साथ फैंस को पता चल गया है कि आखिर वे कैसे खुद को इतना फिट और एक्टिव रखती हैं।

‘वृषभा’ से करेंगी डेब्यू

बात करें एक्ट्रेस के डेब्यू की तो वे जल्द ही मोहनलाल की पैन इंडिया फिल्म वृषभा से डेब्यू करने जा रही हैं। वृषभा में शनाया को एक्टर रौशन मेका के अपोज़िट‌ कास्ट किया गया है। इस फ़िल्म में शनाया का‌ किरदार कुछ ऐसा है कि वह भूतकाल व वर्तमान‌ काल की एक अहम कड़ी के रूप में नजर आएंगी। फैंस को एक्ट्रेस के डेब्यू का बेसब्री से इंतजार है।

First published on: Dec 01, 2023 05:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.