Shanaya Sanjay Kapoor Dance: संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर, धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म के साथ अपना डेब्यू करने जा रही हैं। वहीं शनाया का एक वीडियो इंटरनेट जगत में तहलका मचा रहा है जिसमें वो पिता संजय के साथ ढोल-नगाड़ों की ताल पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।
Shanaya Kapoor ने सगाई में लगाए चार चांद
दरअसल, महीप कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरों और वीडियोज की एक सीरीज साझा (Maheep Kapoor Post) की है। ये पोस्ट शनाया की दोस्त वेदिका करणाणी और ऋषि सुजन की सगाई से जुड़ा हुआ है। अपनी दोस्त की सगाई के मौके पर शनाया ने ब्राउन कलर की साड़ी को चुना था, जिसमें वो बेहद हसीन लग रही हैं। वहीं संजय कपूर सफेद शर्ट और काले रंग के नेहरु कोट में डैपर लग रहे हैं। महीप कपूर की बात करें तो, उन्हें गोल्डन शूट और लाल रंग का दुपट्टा पहन जलवा बिखेरते देखा जा रहा है।
Shanaya Sanjay का धमाकेदार डांस
महीप कपूर के जरिए साझा किए गए एक वीडियो में संजय कपूर ढोल-नगाड़ों की ताल पर थिरकते देखे जा रहे हैं। वहीं उनकी लाडली बेटी शनाया कपूर भी ढोल की ताल पर लटके-झटके दिखाती नजर आ रही हैं। पोस्ट में बाप-बेटी अपने बेहतरीन डांस से एक-दूसरे को टक्कर देते नजर आए हैं। बाप-बेटी के डूओ का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है, इसी का नतीजा है कि अबतक इसे इंस्टाग्राम वर्ल्ड में हजारों लाइक्स मिल चुके हैं।
Shanaya Kapoor डेब्यू के लिए तैयार
बताते चलें कि शनाया कपूर, धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। एक्ट्रेस को फिल्म ’बेधड़क’ (Bedhadak) में देखा जाएगा। हाल ही में शनाया ने अपने डेब्यू को लेकर एक बातचीत में कहा था,’मैं वर्सेटाइल रहना चाहती हूं और हर टेस्ट की फिल्म करना चाहती हूं। मैं खुद को ज्यादा से ज्यादा चैलेंज करना चाहती हूं और इसके लिए वे सभी किरदार करना चाहती हूं जो कलाकार के तौर पर मुझे निखारे।’
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें