Shakti Mohan Birthday: कभी पैरों पर खड़े होने को मोहताज थीं, आज चलता है नाम का सिक्का, बोल्डनेस ऐसी जो उड़ा दे होश
Image Credit: Instagram
Shakti Mohan Birthday: शक्ति मोहन (Shakti Mohan) एक ऐसा नाम है जो किसी पहचान की मोहताज नहीं है। शक्ति एक फेमस डांसर और कोरियोग्राफर है जो बड़े-बड़े सेलेब्स को नचाती हैं। इसके अलावा शक्ति ने टीवी के डांसिंग शो में बतौर जज भी भूमिका निभाई है। आज सबको अपने इशारों पर नचाने वाली शक्ति की लाइफ में एक समय ऐसा भी आया था जब वो अपने पैरों पर खड़ी भी नहीं हो सकती थीं।
जी हां आपने सही पढ़ा, बचपन में एक समय ऐसा भी आया था जब शक्ति चल-फिर भी नहीं सकती थीं। डॉक्टर्स ने भी यह बोल दिया था कि वो कभी चल नहीं पाएंगी। लेकिन शक्ति की दृढ़ शक्ति ही थी कि वो न सिर्फ चलीं बल्कि एक फेमस डांस ब्रांड भी बन सबके सामने आई हैं। आज शक्ति के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: रेखा, जया नहीं बल्कि इस लड़की के प्यार में पागल थे Amitabh Bachchan, दोस्त ने किया बड़ा खुलासा
बचपन में लग गई थी पैर में चोट (Shakti Mohan Birthday)
डांसर शक्ति मोहन का जन्म 12 अक्टूबर 1985 को मुंबई में हुआ था। शक्ति की 3 बहनें और हैं, जो सिंगर, डांसर और एक्टर हैं। कम ही लोगों को पता है कि शक्ति जो आज अपने एक इशारे पर बड़े-बड़े सेलेब्स को अपने इशारों पर नचाती हैं। कभी अपने पैरों पर चलने को भी मोहताज थीं। खबरों के अनुसार बचपन में एक बार उनके पैर में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वो चल नहीं पा रही थीं।
यहां तक की डॉक्टर्स ने भी जवाब दे दिया था कि वो कभी चल नहीं पाएंगी। लेकिन कहते हैं न कि किसी चीज की दृढ़ शक्ति हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं। ऐसा ही कुछ शक्ति के साथ हुआ और वो न सिर्फ चल सकीं बल्कि एक ऐसी डांसर बन गई जिनके नाम का इंडस्ट्री में सिक्का चलता है।
ऐसे की करियर की शुरुआत
शक्ति मोहन आज ऐसा नाम है जो देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी एक शाख रखता है। खबरों के अनुसार, शक्ति ने अपने करियर की शुरुआत जी टीवी के डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ सीजन 2' से की थी। इस शो में शक्ति ने अपने हुनर के दम पर सबको पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ीं और जीत का ताज अपने नाम कर लिया।
इस सीरियल में भी किया काम
शक्ति मोहन ने ‘डांस इंडिया डांस’ सीजन 2' जीतने के बाद ‘दिल दोस्ती डांस’ में काम किया। ये शो पूरी तरह से डांस पर आधारित था जिसमें उन्होंने अहम रोल निभाया था। इसके अलावा शक्ति ने कई फिल्मों में भी आइटम डांस कर वाहवाही लूटी। उनके ठुमके पर लोग अपना दिल आर बैठते हैं।
इन गानों में लगाए हैं ठुमके
कोरियोग्राफर शक्ति मोहन ने कई फिल्मों में अपने ठुमकों से लोगों का दिल जीत लिया। पता हो कि, उन्होंने हाई स्कूल म्यूजिकल 2, तीस मार खान, रावडी राठौर, कांची, नवाबजादे जैसी फिल्मों में अपने डांस से वाहवाही लूटी। पता हो कि शक्ति ने बतौर असिस्टेंट कोरियोग्राफर ‘धूम 3’ के ‘कमली’ में भी काम किया है।
बोल्डनेस से देती हैं एक्ट्रेसस को मात (Shakti Mohan Birthday)
शक्ति मोहन की फिटनेस को देखकर सभी हैरान हो जाते हैं। बात शक्ति की बोल्डनेस की करें तो वो आज की एक्ट्रेसस को भी मात देती हैं। अक्सर वो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी बोल्ड फोटो शेयर करती रहती हैं, जो आते ही वायरल हो जाती हैं। शक्ति के हुस्न के जलवे देख हर कोई हैरान रह जाता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.