Pooja Bhatt ने पापा के साथ अपनी कंट्रोवर्शियल किस पर तोड़ी चुप्पी, Shah Rukh Khan का किया जिक्र, बोलीं ‘मुझे कोई मलाल नहीं’

पूजा भट्ट को कंट्रोवर्शियल किस की वजह से आज भी ट्रोल किया जाता है। एक्ट्रेस ने इस विवाद पर हाल में बातचीत की और अपना पक्ष रखा।

Pooja Bhatt on controversial Kiss with Father: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट बीते दिनों बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आई। बिग बॉस हाउस में पूजा ने खूब सुर्खियां बटोरी। पूजा भट्ट इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है, बतौर एक्ट्रेस और डायरेक्टर पूजा ने काफी नाम कमाया है। मगर पूजा अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी कंट्रोवर्सी को लेकर खबरों में छाई रही हैं। पूजा बहुत बेबाक हैं और वो बेझिझक होकर बड़ी ईमानदारी से अपनी बात रखती हैं।

यह भी पढ़ें: Rajinikanth Thalaivar 171: ‘जेलर’ की ताबड़तोड़ सक्सेस के बीच सामने आया रजनीकांत की अगली फिल्म का पोस्टर

बेबाकी से रखती हैं अपनी बात

- विज्ञापन -

पूजा ने हमेशा ही बेबाकी से हर मुद्दे पर अपनी बात कही है, फिर चाहे वो पर्सनल मैटर हो या फिर प्रोफेशनल ही क्यों ना हो। उन्होंने पिता महेश भट्ट की दूसरी शादी और उनके साथ बदनाम किस पर भी चुप्पी तोड़ी जो एक मैग्जीन कवर के पेज के लिए सालों पहले खींची की गई थी। पूजा ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है और कुछ मूवीज का डायरेक्शन भी किया है लेकिन आज भी उन्हें उस कंट्रोवर्शियल किस के चलते नेटिजन्स बुरा-भला कहते हैं।

पूजा ने पापा संग लिपलॉक पर तोड़ी चुप्पी

हाल ही में एक इंटरव्यू में पूजा भट्ट ने एक बार फिर अपने उस कंट्रोवर्शियल किस पर बात करते हुए कहा कि उन्हें पिता के साथ ‘उस किस’ का कोई मलाल नहीं है। पूजा अपनी बात रखते हुए कहा, ‘वो एक मोमेंट था, जो बेहद खूबसूरती से कैमरे में कैप्चर हुआ। जब लोग बाप-बेटी के रिश्ते को गंदे नजर से देखते हैं, तो वो कुछ भी कर सकते हैं। मैं उन लोगों से बस यही कहना चाहूंगी कि उन्होंने जो देखा और पढ़ा, वो आगे भी ऐसी चीजें देखेंगे और पढ़ेंगे।’

हर चीज के होते हैं दो पहलू

कंट्रोवर्शियल किस के बारे में बात करते हुए अदाकारा ने आगे कहा कि ‘किसी भी चीज के दो पहलू होते हैं, अच्छा और बुरा। मुझे याद है एक बार शाहरुख खान ने मुझसे कहा था कि जब बेटियां होती हैं, तो वो अक्सर अपने मां-बाप से कहती हैं कि मुझे किस दो। मैं अभी भी खुद को एक छोटी बच्ची मानती हूं और मैं हमेशा अपने पाप के लिए एक छोटी बच्ची ही रहूंगी। मेरे पापा भी वहीं इंसान रहेंगे जो वो हमेशा से थे।’

Latest

Birthday Special: बड़े पर्दे पर नहीं चमकी इस एक्टर की किस्मत, TV की दुनिया पर किया राज, किंग खान से है खास कनेक्शन

Apurva Agnihotri Birthday Special: Apurva Agnihotri Birthday Special: अपूर्व अग्निहोत्री आज पूरे 51 साल के हो गए हैं।

Don't miss

Birthday Special: बड़े पर्दे पर नहीं चमकी इस एक्टर की किस्मत, TV की दुनिया पर किया राज, किंग खान से है खास कनेक्शन

Apurva Agnihotri Birthday Special: Apurva Agnihotri Birthday Special: अपूर्व अग्निहोत्री आज पूरे 51 साल के हो गए हैं।

‘पठान’ ‘टाइगर 3’ से आगे निकला ‘एनिमल’, ओपनिंग डे पर ही दिखा रणबीर कपूर की हैवानियत पर फैंस फिदा

Animal Day 1 Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की की मच-अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ का फैंस...

Birthday Special: वो एडल्ट एक्ट्रेस, जिसके नाम पर बॉलीवुड में शुरू हुई Dirty पॉलिटिक्स, बच सकती थी जान

Silk Smitha Birth Anniversary: साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली बोल्ड एक्ट्रेस सिल्क स्मिता किसी पहचान की मोहताज...

Birthday Special: बड़े पर्दे पर नहीं चमकी इस एक्टर की किस्मत, TV की दुनिया पर किया राज, किंग खान से है खास कनेक्शन

Apurva Agnihotri Birthday Special: Apurva Agnihotri Birthday Special: अपूर्व अग्निहोत्री आज पूरे 51 साल के हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version