‘नॉट रमैया वस्तावैया’ का नया वर्जन शेयर कर Shahrukh Khan ने मचाया बवाल, पोस्ट देख होगी हैरानी
Shahrukh Khan New Version: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, अपने आपको उन्होंने लेटेस्ट फिल्म जवान से भी प्रूफ कर दिया है कि यूं ही एक्टर को किंग खान कहा जाता है। एक्टर की 5 साल बाद वापसी रंग लाई है। दर्शकों को फिल्म 'जवान' (Jawan) काफी लुभा रही है। वहीं इस बीच किंग खान ने 'नॉट रमैया वस्तावैया' का न्यू वर्जन रिलीज कर दिया है, जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है। लोगों को उनका ये नया वर्जन काफी पसंद भी आ रहा है।
यह भी पढ़ें: Rekha के बंगले को क्यों कहा जाता है रहस्यलोक? अंदर से महल जैसा दिखता है ‘बसेरा’
'नॉट रमैया वस्तावैया' का नया वर्जन (Shahrukh Khan New Version)
आपको बता दें, बॉलीवुड के बादशाह ने अपने सोशल मीडिया पर 'नॉट रमैया वस्तावैया' (Not Ramaiya Vastavaiya)का नया वर्जन शेयर करते हुए लिखा, 'सिर्फ काम और कोई खुशी नहीं एक हैंडसम बॉय को सुस्त बनाता है। डैडी को दिखाने दो कि ये कैसे किया जाता है. डिस्को जैज ब्लूज सारे भूल जा...देसी बीट पर बस झूल जा।' जैसे ही लोगों उनका नया पोस्ट देखा अपना रिएक्शन शेयर करने के लिए मजबूर हो गए। किसी ने दिल वाले इमोजी शेयर किए, जबकि किसी उनका ये बेस्ट अवतार बताया।
[embed]
फिल्म 'जवान' का जलवा बरकरार (Shahrukh Khan New Version)
फिल्म की बात की जाए तो, इसमें शाहरुख खान के अलावा नयनतारा (Nayanthara)लीड रोल में हैं। वहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का भी एक खास कैमियो देखने को मिला है। बता दें, 'जवान' को लोगों का धुंआधार प्यार मिल रहा है, जिसका आंकड़ा फिल्म की कमाई से लगाया जा सकता है। फिल्म ने अब तक दुनियाभर में 700 करोड़ की कमाई कर ली है। साथ ही फिल्म अभी भी कई सारे रिकॉर्ड तोड़ने में लगी हुई है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.