Shahrukh Khan Umrah: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें पता चला है कि किंग खान उमराह (Umrah) करने के लिए मक्का (Mecca) पहुंच गए हैं। हाल ही में शाहरुख खान ने फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) की शूटिंग पूरी करने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी, इसके बाद वो उमराह करने मक्का गए, और अब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। आप भी देखिए।
और पढ़िए –Priyanka Chopra Photos: इवेंट में प्रियंका चोपड़ा का जलवा, देसी गर्ल ने गिराई हुस्न की बिजलियां
किंग खान की ख्वाहिश पूरी
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने सालों पहले एक ट्वीट किया था जो अब वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने लिखा था कि, उनकी ये इच्छा है कि वो उमराह करें।’ इसे के साथ आगे लिखा था कि, ‘मक्का-मदीना इंशा अल्लाह जल्द ही, सभी को खुश करना चाहते हैं, जब मैं बच्चा था जब मेरे पास एक खिलौना पियानो था इसे इसे करता हूं, सउदी नहीं जा पाया।’ लेकिन अब शाहरुख खान उमराह करने के लिए मक्का पहुंच गए है और इस बात की जानकारी साउदी अरब के एक पत्रकार ने ट्वीट करके दी है।
mecca medina insha allah soon/wish to make all happy/remember i had a toy piano when i was a kid and miss it/saudi not on cards/
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 28, 2010
Bollywood Actor Shah Rukh Khan @iamsrk performed Umrah in #Mecca today.
May Allah swt accept his umrah, Ameen. #ShahRukhKhan@SRKUniverse pic.twitter.com/vPTKUSwKE6
— سُعود حافظ | Saud Hafiz (@saudrehman27) December 1, 2022
व्हाइट कपड़ों में दिखे शाहरुख खान
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की कुछ तस्वीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, जिसे देख फैंस खुशी जाहिर कर रहे हैं। इस दौरान उनके लुक भी काफी जोरों से चर्चा हो रही है। फोटोज और वीडियोज में आप देख सकते हैं कि, वो व्हाइट कपड़ों में नजर आ रहे हैं और उन्होंने मास्क लगा रखा है। इसी के साथ उनके पास भारी संख्या में सेक्योरिटी मौजूद है। एक्टर की फोटोज देखकर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और खूब प्यार लुटा रहे हैं।
एक्टर की आने वाली फिल्में
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) में नजर आएंगे जिसमें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी दिखेंगे जिसमें सभी का एक्शन अवतार दिखेगा। इसी के साथ फिल्म ‘डंकी’ में नजर आएंगे। इतना ही नहीं वो सलमान खान की एक फिल्म में भी स्पेशल रोल निभाते हुए दिखाई देंगे। मतलब वो आने वाले साल 2023 में पूरा धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें