Monday, 20 January, 2025

---विज्ञापन---

‘Jawan’ की मेकिंग से जुड़े दिलचस्प किस्से की KKR के पूर्व कप्तान ने खोल दी पोल, जवाब में SRK ने कह दी ये मजेदार बात

Dinesh Karthik on Shahrukh Khan’s Jawan: बॉलीवुड किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ (Jawan) रिलीज हो चुकी है और मूवी ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करनी शुरु कर दी है। हर कोई बस किंग खान और उनकी फिल्म जवान (Jawan) की तारीफों के पुल बांध […]

Shahrukh Khan Asked Dinesh Karthik
pic credit: Google

Dinesh Karthik on Shahrukh Khan’s Jawan: बॉलीवुड किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ (Jawan) रिलीज हो चुकी है और मूवी ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करनी शुरु कर दी है। हर कोई बस किंग खान और उनकी फिल्म जवान (Jawan) की तारीफों के पुल बांध रहा है। हाल ही में जाने-माने इंडियन क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने भी एटली कुमार के डायरेक्शन में बनी जवान (Jawan) की तारीफों के पुल बांधे। दिनेश के ट्वीट का शाहरुख खान(Shahrukh Khan) ने भी जवाब दिया है।

यह भी पढ़ें: Tiger 3 के चलते Salman Khan होस्ट नहीं करेंगे Bigg Boss 17 का पूरा सीजन? जानें क्या है वायरल खबर की सच्चाई

कार्तिक से पहले कई सेलेब्स भी जवान (Jawan) की तारीफ कर चुके हैं। शाहरुख की फिल्म ने पहले ही दिन कमाई के मामले में इतिहास रच दिया है और लोग उनकी फिल्म के कायल हो गए हैं। बताते चले कि क्रिकेटर दिनेश कार्तिक IPL में शाहरुख खान की टीम KKR का हिस्सा रहे हैं। दिनेश ने बताया है कि KKR का हिस्सा रहते हुए उन्होंने 5 साल पहले एटली कुमार और शाहरुख को बात करते देखा था। जिसका परिणा आज फिल्म के तौर पर दिखा है।

दिनेश ने की ‘जवान’ टीम की तारीफ

दिनेश कार्तिक ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मुझे यकीन है कि ये अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन मूवी बन जाएगी। शाहरुख खान और एटली को इस अद्भुत प्रयास के लिए बधाई। मुझे याद है जब 2018 में मैंने KKR के साथ शुरुआत की थी। तभी इस फिल्म के लिए एटली ने SRK के साथ बातचीत शुरू की थी। जब वो चेन्नई में CSK बनाम KKR मैच के लिए आए थे। इसमें 5 साल लग गए, इतनी चर्चाएं, स्क्रिप्ट में बदलाव और हर फ्रेम को इतना मजेदार बनाया गया है। पूरी ‘जवान’ टीम को बहुत-बहुत बधाई!’

शाहरुख ने दी दोबारा ‘जवान’ देखने की सलाह

दिनेश कार्तिक से मिली तारीफ पर ‘जवान’ (Jawan) एक्टर शाहरुख खान ने खुद रिप्लाई दिया है। किंग खान ने रिप्लाई देते हुए लिखा, ‘वाह डीके आप तो फिल्मों के बहुत शौकीन हैं!! केकेआर के टाइम में आपकी ये साइड देखने को नहीं मिली। मुझे खुशी है कि आपने फिल्म का आनंद लिया। आपका शुक्रिया, दीपिका को मेरा प्यार दीजिएगा। और अगर आप फ्री हैं तो कुछ हफ्ते के बाद ‘जवान’ को दोबारा देखने जाएं क्योंकि एक फिनिशर के तौर पर हमें हमेशा आपकी जरूरत है।’

‘जवान'(Jawan) स्टार कास्ट

साउथ के फेमस डायरेक्टर एटली कुमार के निर्देशन में बनी ‘जवान'(Jawan) बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है। शाहरुख खान के अलावा एक्ट्रेस नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, रिद्धि डोगरा, सान्या मल्होत्रा और एजाज खान जैसे कई जाने-माने स्टार्स इस फिल्म में अहम रोल में हैं। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी फिल्म में कैमियो करते नजर आए हैं और डायरेक्टर एटली ने भी फिल्म के एक सॉन्ग में डांस किया है।

First published on: Sep 11, 2023 12:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.