King: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान पिछली बार साल 2024 में आई फिल्म डंकी में नजर आए थे. इस मूवी को आए हुए दो साल का समय बीत चुका है और उनके फैंस को बड़े पर्दे पर उनकी वापसी का इंतजार है. वहीं, बीते साल शाहरुख खान की फिल्म किंग को अनाउंस किया गया था, जो कि एक्शन से भरपूर मूवी होने वाली है. यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं, हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है. तो चलिए जानते हैं कि यह मूवी कब रिलीज होगी.
इस दिन रिलीज होगी 'किंग'
---विज्ञापन---
दरअसल, बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी किंग इस साल रिलीज होगी. यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. वहीं, अभी तक क्रिसमस पर कोई अन्य बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होने वाली है, जिससे शाहरुख खान की किंग को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा फायदा मिल सकता है और मूवी अच्छा कलेक्शन कर सकती है.
---विज्ञापन---
रामायण की रिलीज के बाद किंग देगी सिनेमाघरों में दस्तक
रिपोर्ट में ये भी बताया कि शाहरुख खान की फिल्म की रिलीज डेट को लेकर सिद्धार्थ आनंद ने कई ऑप्शन पर विचार किया था. वह 4 और 25 दिसंबर पर विचार कर रहे थे. हालांकि बाद में उन्हें क्रिसमस की डेट सबसे बेस्ट लगी और उसे फाइनल कर दिया. बता दें कि किंग के मेकर्स ने रणबीर कपूर की फिल्म रामायण के कारण क्रिसमस पर इसे रिलीज करने का फैसला लिया है. रणबीर कपूर की फिल्म रामायण और किंग की रिलीज के बीच 45 दिनों का गैप होगा, जिससे दोनों ही फिल्मों की कमाई अच्छे से हो सकेगी.
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
शाहरुख खान के अलावा फिल्म किंग में उनकी बेटी सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत, अरशद वारसी और अभय वर्मा जैसे कई एक्टर्स इसमें नजर आने वाले हैं.