Jawan Advance Boking: किंग खान की साल की दूसरी मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान रिलीज के लिए तैयार है। 7 सितंबर को रिलीज होने वाली फिल्म को लेकर पिछले काफी वक्त से बज बना हुआ है। बता दें कि फिल्म की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। किंग खान का खुमार सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि बाहर भी है। तभी तो अमेरिका में फिल्म एडवांस बुकिंग में जमकर कमाई कर रही है। अब इस कड़ी में इंडिया में भी फिल्म ने प्री-बुकिंग में झंडे गाड़ना शुरू कर दिया है। जिस पल से इंडिया में फिल्म की प्री-बुकिंग शुरू हुई उसी पल से मिनटों में फिल्म ने हजारों टिकट बेच डाले।
बेच डाले इतने लाख टिकट (Jawan Advance Boking)
बता दें कि शुक्रवार से जवान की इंडिया में प्री-बुकिंग शुरू हुई और प्री बुकिंग के साथ ही किंग खान ने अपनी ही फिल्म पठना का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। महज एक दिन में ही फिल्म ने बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सूत्रों की मानें तो फिल्म ने हिंदी शो के लिए 2डी और आईमैक्स में 2.6 लाख टिकट बेचे हैं, जबकि तमिल और तेलुगु में लगभग 4700 टिकट बेच डाले हैं। इसके साथ ही फिल्म ने 2,71,176 लाख से ज्यादा के टिकट सेल कर दिए हैं।
हाउसफुल हुए थिएटर
इतना ही नहीं कुछ थिएटर में तो हाउसफुल भी हो गया है। गुरुवार को सभी शो फुल हैं और वीकेंड भी लगभग हाउसफुल है। जी7 मल्टीप्लेक्स और मराठा मंदिर सिनेमा के कार्यकारी निदेशक मनोज देसाई ने खुलासा किया कि गुरुवार के शो पहले से ही हाउसफुल हैं। अब जिस तरह से फिल्म एडवांस बुकिंग में कमाल दिखा रही है उससे तो साफ लग रहा है कि फिल्म कई सारे रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है।
मल्टी स्टारर है फिल्म
बता दें कि मल्टी स्टारर इस फिल्म में शाहरुखान, नयनतारा और विजय सेतपुति भी लीड रोल में हैं। इसके अलावा फिल्म में 19 स्टार्स नजर आने वाले हैं। जिसमें दीपिका पादुकोण से लेकर सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरेशी, रिद्धि डोगरा भी शामिल हैं।