Jawan Advance Booking Breaks Record: शाहरुख खान एक बार फिर तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पठान के बाद अब वह जवान से सिल्वर स्क्रीन पर कदम रखने जा रहे हैं। 7 सितंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही इतने रिकॉर्ड बना डाले हैं कि शायद खुद मेकर्स को भी इसका यकीन नहीं होगा। फिल्म जिस तरह से प्री-बुकिंग में धमाके कर रही है उसने इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है। जी हां बता दें कि जवान ने प्री-बुकिंग के मामले में इतिहास रच डाला है और अभी रिलीज में कुछ वक्त और है ऐसे में ये रिकॉर्ड ब्रेकिंग बुकिंग करने में लगी हुई है।
प्री-बुकिंग में कमाए इतने करोड़ (Jawan Advance Booking Breaks Record)
एक तरफ जहां बॉक्स ऑफिस पर गदर 2, ओएमजी 2 और ड्रीम गर्ल 2 नोट छापने में लगी हुई हैं वहीं अब इन फिल्मों का सामना शाहरुख खान की जवान से होने जा रहा है। जहां एक तरफ तीनों फिल्मों ने मिलाकर 700 करोड़ की कमाई कर डाली है तो वहीं जवान की प्री-बुकिंग देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म भी छप्पर फाड़ कमाई करेगी। फिल्म ने सिर्फ प्री-बुकिंग में ही 22 करोड़ के आस-पास की कमाई कर डाली है।
ये हैं बुकिंग के आंकड़े
ऐसे में लग रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। फिल्म के प्रति लोगों को इतना क्रेज है कि फैंस सुबह 6 बजे की टिकट तक खरीद रहे हैं। इस लिस्ट में दिल्ली सबसे आगे है। बता दें कि जब से जवान की एडवांस बुकिंग शुरू हुई है तब से अबतक फिल्म ने करीब साढ़े सात लाख टिकटें बेच डाली हैं। आकड़ों पर नजर डालें तो-
- हिंदी (2डी फॉर्मेट ) 6,75,735
- हिंदी (आईमैक्स) 13,268
- तमिल (2डी फॉर्मेट) 28,945
- तेलुगु (2डी फॉर्मेट ) 24,010, कुल – 7,41,958
इसके साथ ही बता दें कि फिल्म ने बाहुबली 2 को भी पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले एडवांस बुकिंग में सबसे ज्यादा टिकट इस फिल्म ने ही बेचे थे। उनकी संख्या 6.50 लाख थी।