अक्षय खन्ना आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म धुरंधर की सफलता के बाद से चर्चा में है. हालांकि धुरंधर की सफलता के बीच उन्होंने दृश्यम 3 छोड़ दी है, जिसको लेकर काफी विवाद चल रहा है. फिल्म के मेकर्स ने भी अक्षय कुमार पर लीगल एक्शन ले लिया है और नोटिस भेज दिया है. इन सभी के अलावा अक्षय खन्ना को फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया है और उनकी जगह एक्टर जयदीप अहलावत ने ले ली है. इन सभी के बीच अब सेक्शन 375 फिल्म के राइटर मनीष गुप्ता का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है, जो कि काफी हैरान करने वाला है.
ऐसे बनी थी सेक्शन 375
दरअसल, सेक्शन 375 के राइटर ने सितंबर 2025 में कॉस्मिक कनेक्शन पॉडकास्ट को दिए एक इंटरव्यू में अक्षय खन्ना को लेकर कई खुलासे किए हैं और कई हैरान करने वाली बातें कहीं है.उन्होंने इस दौरान ये भी बताया कि एक्टर सेट पर सभी की बेइज्जती करते है.मनीष ने कहा, “मुझे सेक्शन 375 लिखने में तीन साल लगे. क्योंकि मैंने कोर्ट में 160 सुनवाई देखी. मैंने हर चीज में रिसर्च की, वकील, जजों और रेप पीड़ितों से मुलाकात की. ये विचार फिल्म को लेकर शाइनी आहूजा के मामले से आया था, जब उन्हें गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद हम ओशिवारा गए और पुलिस से उनकी गिरफ्तारी के बारे में पूछा. उन्होंने ये भी बताया कि सही और गलत बाद में है, पहले गिरफ्तारी है.जिसके बाद मैंने फिल्म बनाने का फैसला लिया.
राइटर के साथ हुई पॉलिटिक्स
इस बीच राइटर ने ये भी बताया कि उनके साथ पॉलिटिक्स हुई है. उन्होंने कहा, ” सेक्शन 375 डायरेक्ट की, लेकिन उन्हें सिर्फ राइटिंग का क्रेडिट ही दिया गया. मैंने फिल्म लिखी, मैंने अक्षय खन्ना, ऋचा चड्ढा और राहुल भट्ट को फिल्म के लिए साइन किया. मैं फिल्म का डायरेक्टर हूं, लेकिन फिल्म प्रोड्यूसर और फिल्म के लीड एक्टर ने मेरे साथ बहुत गंदी राजनीति की और सिर्फ राइटिंग का क्रेडिट दिया.
अक्षय खन्ना करते थे सबकी बेइज्जती
इंटरव्यू के दौरान राइटर से अक्षय खन्ना के बारे में भी पूछा गया और उन्होंने कहा,”मैंने अब तक जिनके साथ भी काम किया, उनमें से अक्षय खन्ना सबसे मुश्किल इंसान है. वह सनकी और आलसी है. वह इतना मुश्किल सा माहौल बना देता है कि उसे हर चीज अपने हिसाब से चाहिए. किसी की भी नहीं सुनता है. सबकी बेइज्जती करता है. एक्टर अच्छा है पर एक अच्छा इंसान होने में फर्क है. उसके साथ कोई काम नहीं करना चाहता है.
यह भी पढ़ें- Ajay Devgn-Kajol की बेटी नीसा देवगन की आंखों में आए आंसू, कार में रोते हुए वीडियो वायरल