Double iSmart: सिगार पीते Sanjay Dutt की फिल्म का फर्स्ट लुक आउट, पुराने लुक में लौटे संजू बाबा
Double iSmart Poster OUT: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त आज, 29 जुलाई को अपना 64वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास दिन पर संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म 'डबल आईस्मार्ट' का फर्स्ट लुक आउट हो गया। यह 2019 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आईस्मार्ट शंकर' का सीक्वल है। पोस्टर में संजय दत्त बिलकुल अलग अवतार में दिखाई दे रहे हैं।
'बिग बुल' बने संजू बाबा
बॉलीवुड के संजू बाबा के जन्मदिन (Sanjay Dutt Birthday) पर उनके अपकमिंग फिल्म 'डबल आईस्मार्ट' का फर्स्ट लुक रिवील किया गया है। पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में संजय दत्त 'बिग बुल' कैरेक्टर में नजर आएंगे।
संजय दत्त ने शेयर किया पोस्टर (Sanjay Dutt Film Double iSmart Poster OUT)
संजय दत्त ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 'डबल इस्मार्ट' (Double iSmart) का पोस्टर साझा किया है। उन्होंने अपने लुक शेयर करते हुए लिखा- निर्देशक #पुरीजगन्नाध जी और युवा ऊर्जावान उस्ताद के साथ काम करना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है।
कब रिलीज होगी डबल आईस्मार्ट?
डबल आईस्मार्ट 8 मार्च, 2024 को महा शिवरात्रि (Maha Shivratri 2024) के शुभ अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म न केवल तेलुगु भाषी दर्शकों को पसंद आएगी, बल्कि इस फिल्म को तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में भी दस्तक देगी।
यह भी पढ़ेंः एक्टिंग छोड़ पास कर ली दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा, इस एक्ट्रेस की कहानी है दिलचस्प
बाबा का लुक फैंस को आया पसंद
पोस्टर से सामने अभिनेता संजय दत्त के लुक फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक्टर द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- उस्ताद आईस्मार्ट शंकर, दूसरे ने लिखा- वेलकम सर, एक अन्य यूजर ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है- जन्मदिन मुबारक हो एनर्जेटिक और मोस्ट टैलेंटेड एक्टर। दर्शक अब इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.