सनाया ईरानी 36 साल की हो गई हैं। 17 सितंबर को सनाया का जन्मदिन होता है। सनाया के पति मोहित ने उनके बर्थडे पर एक स्पेशल पार्टी रखी। सनाया और मोहित ने बर्थडे पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
सनाया और मोहित सहगल की जोड़ी छोटे परदे की हिट जोड़ियों में से है। सनाया ईरानी और मोहित सहगल की शादी को तीन साल पूरे हो गए हैं। दोनों का टीवी करियर शानदार चल रहा है। मोहित और सनाया साल 2008 में टीवी शो ‘मिले जब हम तुम’ के सेट पर मिले थे।
जहां से इनकी दोस्ती की शुरुआत हुई और फिर ये एक-दूसरे को डेट करने लगे। इन दोनों ने 8 साल के बाद रिलेशन के बाद एक दूसरे संग शादी के साथ वचन लिए |
गोवा में दोनों ने डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। दोनों की शादी की रस्में करीब 4 दिनों तक गोवा में चली थी। इससे पहले दोनों ने 13 दिसंबर 2015 को सगाई की थी । सनाया और मोहित मुंबई के एक शानदार अपार्टमेंट में रहते हैं। सनाया ने अपने घर की एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।
दोनों की इस रोमांटिक तस्वीर को बहुत पसंद किया जा रहा है। उनका लिविंग रूम काफी बड़ा और खुला है । अलग अलग रंग के सोफे उनके घर को शानदार लुक देते हैं।
साल 2016 में 26 जनवरी को इनकी शादी गोवा में हुई थी। सनाया और मोहित की शादी पंजाबी रिवाज से हुईथी। सनाया पारसी धर्म को मानती हैं जबकि मोहित हिंदू हैं। दोनों अपने घर में हर त्योहार मनाते हैं।
क्रिसमस के दौरान भी सनाया अपने घर को बहुत खूबसूरती से डेकोरेट करती हैं।
शूटिंग से फुर्सत मिलने के बाद उन्हें घर में किताबें पढ़ना बहुत पसंद है।
सनाया आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी और घर की तस्वीरें शेयर करती हैं।
सनाया और मोहित ने अपने घर की डेकोरेशन में बहुत इंटरेस्ट लिया और अपने घर को उन्होने अलग लुक दिया है।
सनाया और मोहित का एक डॉगी भी है। अपने पेट की तस्वीरें वो आए दिन शेयर करती हैं।
किंशुक महाजन और उनकी वाइफ के साथ सनाया और मोहित की क्लोज फ्रेंडशिप है।