Salman Khan: सलमान खान बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं जो फिल्मों में अपने डेब्यू के साथ से ही सुर्खियों में बने हुए हैं. सलमान की फिल्मों से लेकर उनके रिलेशनशिप तक के किस्से इंडस्ट्री में आज भी पॉपुलर हैं. लेकिन आज हम आपको सलमान से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताने वाले हैं जिससे आपको पता चलेगा एक्टर का दिल कितना बड़ा है. दरअसल, सलमान खान ने कुछ साल पहले एक फेमस एक्ट्रेस की मां की जान बचाई थी. जिसकी वजह से एक्ट्रेस आज तक सलमान का एहसान मानती हैं.
इस एक्ट्रेस की मां की बची जान
सलमान खान अपनी सुपरहिट फिल्मों के अलावा अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं. सलमान हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए तैयार रहते हैं. सलमान ने आम लोगों के अलावा इंडस्ट्री के कई सितारों की भी काफी मदद की है. इसी तरह सलमान ने एक्ट्रेस दीया मिर्जा की भी मदद की थी. दरअसल, सलमान की वजह से ही दीया की मां की जान बच पाई थी.
यह भी पढ़ें: ‘नकली खूबसूरती…’ Dhurandhar के बाद दीपिका पादुकोण को ध्रुव राठी ने बनाया निशाना, भड़के फैंस ने कहा…
एक्ट्रेस ने मांगी सलमान से मदद
एक बार दीया ने खुद इस बारे में बताया था। उन्होंने कहा कि एक बार उनकी मां अचानक बेहोश हो गई थीं और वो घर पर नहीं थी. उन्होंने तुरंत सलमान को फोन किया था. सलमान बिना कोई देरी किए तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया था. दीया ने बताया कि अगर उस दिन उनकी मां को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता तो उनकी की जान नहीं बच पाती. दीया के अनुसार, अगर उनकी मां को 15 मिनट और देर होती तो उन्हें बचाना बहुत मुश्किल था.
यह भी पढ़ें: क्या है सलमान खान का पूरा नाम? अफगानिस्तान से एक्टर का खास कनेक्शन
पूरी जिंदगी नहीं भूलूंगी एहसान…
दीया ने इसके लिए सलमान का न सिर्फ शुक्रियां अदा किया, बल्कि उन्होंने एक ट्वीट भी किया था जिसमें उन्होंने लिखा, ‘ये वो शख्स हैं जिन्होंने मेरी मां की जान बचाई है. मैं उनका ये एहसान पूरी जिंदगी नहीं भूलूंगी. जब मैं अपनी मां को लेकर परेशान थी, तब उस वक्त सलमान खान ने उनका साथ दिया था.’