Salman Khan Free Cameo Role: फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर सलमान खान (Salman Khan) अपनी पर्सनैलिटी समेत बहुत सी चीजों को लेकर आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। सुपरस्टार के स्टाइल की तो बात ही कुछ और है जिसकी लगभग हर कोई नकल करता है। हाल ही में सलमान खान कुछ फिल्मों में कैमियों रोल करते नजर आए हैं। इनमें से मोहन राज (Mohan Raja) के निर्देशन में बनी चिरंजीवी (Chiranjeevi) स्टारर फिल्म ‘गॉडफादर’ (Godfather) भी शामिल है, जिसमें सलमान खान ने कैमियों रोल के लिए पैसे नहीं लिए हैं। वैसे तो कैमियों रोल करने के लिए भी स्टार्स भारी रकम लेते हैं लेकिन सलमान खान ने कुछ फिल्मों में बिना किसी पेमेंट के कैमियों रोल किया है। आपको बता दें कि ‘गॉडफादर’ के अलावा भी सलमान ने तीस मार खान, जुड़वा 2, पठान जैसी ऐसी कुछ और फिल्म्स हैं जिनमें उन्होंने फ्री में कैमियों रोल में काम किया है। इन फिल्मों के बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे-
1.गॉडफादर (Godfather)
चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर अभी हाल ही में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। यह एक क्राइम-ड्रामा फिल्म है, जिसमें सलमान खान ने कैमियो रोल किया है। वह इस समय बड़े पर्दे पर छाए हुए हैं। सलमान खान ने इस फिल्म में भी अपने कैमियो रोल को लेकर फ्री काम किया है।
यहाँ पढ़िए – Priyanka-Nick Photos: प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस संग दिए पोज, दोस्तों के साथ जमकर की मस्ती
2. पठान (Pathan)
शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘पठान’ जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ सलमान खान कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं, लेकिन सलमान ने शाहरुख खान को अपना भाई बताते हुए इस क्राइम-ड्रामा फिल्म में अपने कैमियो रोल के पैसे लेने से इनकार कर दिया है।
3. अजब प्रेम की गजब कहानी (Ajab Prem Ki Gajab Kahani)
इससे पहले 2009 में आई फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ में भी सलमान खान नजर आए थे। उन्होंने कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म में एक स्टार की भूमिका निभाई थी। राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santosh) के निर्देशन में बनी यह फिल्म बहुत मजेदार थी और यह अभी तक लोगों को बहुत पसंद है। इसमें भी सलमान खान ने कैमियो रोल के पैसे नहीं लिए थे।
4. ओम शांति ओम (Om Shanti Om)
फराह खान (Farah Khan) द्वारा निर्देशित 2007 में आई फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) मुख्य किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म के एक गाने में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल रहे हैं। इन सितारों में से एक सलमान खान का भी है जिन्होंने गाने में फ्री कैमियो किया था।
5. सांवरिया (Sawariya)
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की रोमांटिक फिल्म ‘सांवरिया’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ कैमियो रोल में रानी मुखर्जी और सलमान खान भी नजर आए थे। सलमान ने इस फिल्म में अपने रोल के लिए बिल्कुल भी पैसे नहीं लिए थे।
6. तीस मार खान (Tees Maar Khan)
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘तीस मार खान’ 2010 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में कैटरीना कैफ भी रही हैं। इस रोमांस-ड्रामा फिल्म के एक गाने में सलमान खान ने कैटरीना और अक्षय के साथ एक कैमियो रोल किया था जिसके लिए उन्होंने कोई फीस चार्ज नहीं की।
7. सन ऑफ सरदार (Son Of Sardar)
अजय देवगन (Ajay Devgan) स्टारर 2012 की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ में भी सलमान खान ने काम किया था। अजय और सोनाक्षी सिंहा (Sonakshi Sinha) की एक लव स्टोरी में सलमान एक कैमियो करते नजर आए थे। सलमान ने अजय के साथ दोस्ती का सोचकर इस फिल्म के लिए भी एक पैसा नहीं लिया।
यहाँ पढ़िए – Amitabh Bachchan Video: अमिताभ बच्चन ने जन्मदिन पर की फैंस से मुलाकात, शहंशाह को देखने के लिए उमड़ी भीड़
8.जुड़वा 2 (Judwa 2)
2017 में आई वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म ‘जुड़वा 2’ अपने से पहले वाली 1997 में रिलीज हुई सलमान खान स्टारर फिल्म जुड़वा का रीमेक है। इस फिल्म में वरुण दो जुड़वा भाइयों की भूमिका निभाते नजर आए हैं। इससे पहले सलमान ने भी फिल्म जुड़वा में यही रोल निभाया था। जुड़वा 2 फिल्म के एक सीन में वरुण धवन और सलमान खान अपनी जुड़वा वाली भूमिका में आमने-सामने आते हैं और मजेदार बातें करते नजर आते हैं। जुड़वा 2 में अपना यह कैमियो सीन भी सलमान खान ने फ्री में किया था।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें