Salman Khan Video: सलमान खान (Salman Khan) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। सलमान खान जहां भी जाते हैं, छा जाते हैं। हाल ही में सलमान खान एक प्रेस फॉन्फेंस में पहुंचे, जहां उनका शानदार अंदाज देखने को मिला।सलमान खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर फैंस प्यार लुटा रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है। आप भी देखिए भाईजान का वीडियो।
भाईजान का स्वैग
सलमान खान (Salman Khan) के वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो सूट-बूट में नजर आ रहे हैं जिसमें वो हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे हैं। वहीं सलमान खान ने हर बार की तरह इस बार भी धांसू एंट्री की। जैसे ही पैपराजी ने उन्हें देखा तो भाईजान को फोटो के लिए कहा और सलमान खान ने भी पैपराजी को जमकर पोज दिए। समलान खान का अंदाज देख फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इस वीडियो को अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं।
और पढ़िए –Ajay Devgn: सिंघम को इस चीज से लगता है डर, कपिल शर्मा शो में किया खुलासा
फिर मचाएंगे पर्दे पर तहलका
सलमान खान (Salman Khan) के वीडियो में अगर कमेंट सेक्शन की बात करें तो एक यूजर ने लिखा, ‘भाई को प्यार’, इसी के साथ कई यूजर्स ने ‘दिल’ और ‘फायर’ वाली इमोजी शेयर की। आपको बता दें, सलमान खान ने सिनेमा में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और वो एक बार फिर पर्दे पर तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सलमान खान के पास फिल्मों की पाइपलाइन हैं और वो हर साल की तरह आने वाले साल 2023 में भी दर्शकों का दिल जीतने वाले हैं।
और पढ़िए –Malaika Arora Video: मलाइका अरोड़ा का ब्लैक लुक में दिखा किलर अंदाज, यूजर्स बोले-‘फैशन क्वीन’
इन फिल्मों में आएंगे नजर
सलमान खान (Salman Khan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्म ‘टाइगर-3’ में नजर आएंगे। इसी के साथ वो फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ में दिखेंगे। इतना ही नहीं सलमान खान ‘दबंग-4’ और ‘बजरंगी भाईजान’ में भी नजर आएंगी। इसी के साथ सलमान खान बॉलीवुड के किंग यानी की शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में भी एक स्पेशल रोल में दिखाई देंगे। खबर है कि इस फिल्म में वो कैमियो करेंगे। वहीं अब फैंस उन्हें पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें