Rubina Dilaik Pregnancy Confirm: टीवी की टॉप एक्ट्रेस रुबीना दिलैक को लेकर बीते कुछ दिनों से हलचल मची हुई है। दरअसल सोशल मीडिया से लेकर खबरों तक एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबर फैली हुई थी। तरह-तरह के कयासों के बीच हाल ही में उनके एक वीडियो में लोगों ने एक्ट्रेस का बेबी बंप भी स्पॉट किया था जिसके बाद तो इस बात ने तूल ही पकड़ लिया था। हालांकि रुबीना दिलैक और पति अभिनव शुक्ला की तरफ से इसको लेकर कोई भी स्टेटमेंट नहीं आई थी लेकिन अब खुद रुबीना ने अपनी प्रेग्नेंसी पर मुहर लगा दी है।
रुबीना की प्रेग्नेंसी हुई कन्फर्म (Rubina Dilaik Pregnancy Confirm)
जी हां आज एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा प्रोफाइल पर कुछ फोटो पोस्ट की हैं और इन फोटो में उनका बेबी बंप साफ-साफ दिखाई दे रहा है। अब खुद एक्ट्रेस ने भी इस पर मुहर लगाते हुए कैप्शन में इसकी जानकारी दी है। रुबीना इन फोटोज में पति अभिनव शुक्ला के साथ किसी यार्ट पर हैं। समंदर के बीच उनकी ये फोटो उनके हालिया वेकेशन की है। बता दें कि एक्ट्रेस इन दिनों अभिनव के साथ हॉलीडे एंज्वॉय कर रही है।
कैप्शन में लिखा ये नोट
फोटो पोस्ट करते हुए रुबीना ने कैप्शन लिखा- ‘जब डेट करना शुरू किया तो वादा किया था कि दुनिया साथ में एक्सप्लोर करेंगे, फिर शादी हुई और अब हम एक परिवार के तौर पर ऐसा करेंगे। एक्ट्रेस ने आगे लिखा- जल्द ही एक छोटे ट्रैवलर का स्वागत करने जा रहे हैं!’
फैंस ने स्पॉट किया था बेबी बंप
अब जिस पल से एक्ट्रेस ने ये पोस्ट लिखा है उसी पल से फैंस से लेकर इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स कपल को बधाइयां देने में लग गए हैं। हालांकि जिस तरह से रुबीना सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो बनाने और पोस्ट करने के दौरान सावधानियां बरत रही थीं उससे फैंस को पहले ही शक हो गया था कि वे मां बनने वाली हैं और जल्द ही ये न्यूज साझा करेंगी। कईयों ने तो उनके वीडियोज में बेबी बंप भी स्पॉट कर लिया था। बात करें रुबीना दिलैक के करियर की तो उन्होंने टीवी के कई हिट शोज से लेकर कई रियालिटी शोज में भी हिस्सा लिया है। यही नहीं रुबीना टीवी रियालिटी शो बिग बॉस 14 की विनर भी रह चुकी हैं।