Sunday, October 1, 2023
-विज्ञापन-

RARKPK में धर्मेंद्र और शबाना आजमी के लिप लॉक सीन पर बोले करण जौहर: ‘यह बहुत शानदार था’

karan johar:  करण जौहर ( Karan Johar) की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी इन दिनों धमाल मचा रही है। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म में सभी के काम की सराहना की जा रही है। खासतौर पर शबाना आजमी (Shabana Azmi) और धर्मेंद्र के लिप लॉक सीन की चर्चा तो जोरों पर है।

फैंस तो उन दोनों के इस सीन को देखकर दंग ही रह गए। फिल्म में न केवल रणवीर और आलिया बल्कि शबाना और धर्मेंद्र के लव एंगल ने भी धमाल मचा दिया है। इस सीन को लेकर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने पहले भी बात की है लेकिन अब फिल्म के निर्देशक करण जौहर ने भी इस किस सीन को लेकर खुलकर बात की है।  आइए जानते हैं कि करण ने इस लिप लॉक सीन को लेकर क्या कहा।

शबाना और धर्मेंद्र के लिप लॉक सीन पर बोले करण  (RARKPK)

जब करण जौहर से पूछा गया कि, क्या धर्मेंद्र और शबाना आजमी को किसिंग सीन के लिए मनाना मुश्किल था? इस बात का जवाब देते हुए निर्देशक ने जवाब दिया-  ”नहीं किसी भी अभिनेता को मनाना कठिन नहीं था। जब मैंने धर्मेंद्र और शबाना आजमी सीन के बारे में बताया तो दोनों तैयार हो गए थे।

Karan Johar

इस फिल्म में दोनों के सीन मेरे दिल के काफी करीब हैं। खासतौर से तब जब दोनों पुरानी बातों को याद कर रहे होते हैं और गाना बजने लगता है, अभी न जाओ छोड़कर। उन्होंने आगे कहा कि रन, हमारा वो पसंदीदा गाना (मॉल रोड वॉक, हमारा री-रन, हमारा पसंदीदा गाना)। और यह रॉकी (रणवीर) और रानी (आलिया) का विषयगत कनेक्शन भी बन गया। उन्होंने बोला कि धर्मेंद्र और शबाना को देखना शानदार था।”

शबाना आजमी के साथ किसिंग सीन पर धर्मेंद्र बोले  (RARKPK)

बताते चलें कि धर्मेंद्र पहले ही इसी सीन को लेकर बात कर चुके हैं। उन्होंने किस सीन को लेकर कहा कि शूटिंग के दौरान कोई अजीब नहीं थी। अपने एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि उन्हे लगता है कि फैंस को इस सीन की उम्मीद नहीं थी और ये अचानक आ गया।

Latest

Don't miss

Gadar 2 Day 50 Box Office Collection: ‘जवान’ के आगे नहीं झुका ‘तारा सिंह’, सनी देओल की ‘गदर 2’ ने 50वें दिन कमाए इतने...

Gadar 2 Day 50 Box Office Collection: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल की मल्टीस्टारर फिल्म गदर 2 ने सिनेमाघरों में 50 दिन...

Fukrey 3 Collection Day 3: ‘फुकरे 3’ के आगे सब हुए फेल, तीसरे दिन की बंपर कमाई ने दिखा डाला खेल

Fukrey 3 Collection Day 3: 'फुकरे 3' (Fukrey 3 ) ने हंसा-हंसा कर लोगों को लोटपोट कर दिया है। ये फुकरे फ्रेंचाइजी का तीसरा...

पहले प्यार में मिला धोखा, 10 महीने में टूट गई शादी, फिर इस इंसान ने दूर किया एक्ट्रेस का अकेलापन

Shraddha Nigam Birthday: एक्ट्रेस श्रद्धा निगम (Shraddha Nigam) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। 1 अक्टूबर 1979 को जन्मी श्रद्धा का आज जन्मदिन है।...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here