TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

RK Birthday Wish: रणबीर कपूर को मां नीतू के साथ सास सोनी राजदान और इन सितारों ने दी जन्मदिन की बधाई

RK Birthday Wish: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) 28 सितंबर को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। देर रात वास्तु हाउस में रणबीर का ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेट हुआ। इस जश्न में बॉलीवुड के बहुत से सितारे शामिल थे। साथ ही सोशल मीडिया पर भी रणबीर कपूर के लिए बधाइयों का तांता लगा हुआ है। एक्टर की […]

RK Birthday Wish: रणबीर कपूर को मां नीतू के साथ सास सोनी राजदान और इन सितारों ने दी जन्मदिन की बधाई
RK Birthday Wish: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) 28 सितंबर को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। देर रात वास्तु हाउस में रणबीर का ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेट हुआ। इस जश्न में बॉलीवुड के बहुत से सितारे शामिल थे। साथ ही सोशल मीडिया पर भी रणबीर कपूर के लिए बधाइयों का तांता लगा हुआ है। एक्टर की मां नीतू कपूर और बहनों करिश्मा कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी समेत कई बॉलीवुड के सितारों ने रणबीर को जन्मदिन की बधाइयां (Happy Birthday Ranbir Kapoor) दी हैं।

मां नीतू कपूर ने रणबीर को बताया 'शक्ति-अस्त्र'

  नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने अपने इकलौते और लाडले बेटे रणबीर कपूर को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जन्मदिन की बधाई दी है। नीतू ने अपने बेटे रणबीर के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की जो एक फोटोशूट की लग रही है। पिक्चर शेयर करते हुए नीतू कपूर ने लिखा, 'ये साल आपके और हमारे लिए माइलस्टोन रहा है। अपने पिता को मिस करना, वो सबसे ज्यादा गर्व महसूस कर रहे होंगे। मुझे यकीन है कि वह वहां से ऑर्केस्ट्रेटिंग कर रहे हैं !! हैप्पी बर्थडे...लव यू द मोस्टेस्ट राणा, आप मेरे शक्ति अस्त्र हो।' यहाँ पढ़िए – Godfather Trailer Out: 'गॉडफादर' का दमदार ट्रेलर आउट, चिरंजीवी-सलमान के एक्शन ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा

बचपन की तस्वीर शेयर कर करिश्मा कपूर ने किया विश

  बॉलीवुड एक्ट्रेस और रणबीर कपूर की बहन करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) ने एक्टर के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। पिक्चर में करिश्मा अपने भाई रणबीर कपूर के साथ पहाड़ियों पर खड़ी नजर आ रही हैं। फोटो में करिश्मा स्वेटर के नीचे पिंक टॉप और लूज डेनिम पहने नजर आ रही हैं। वहीं रणबीर ब्लू टी-शर्ट के साथ डेनिम जैकेट और पैंट पहने नजर आ रहे हैं। पोस्ट शेयर करते हुए करिश्मा ने लिखा, 'आज दो बेहद खास कपूर का जन्म हुआ था! जो जल्द ही पिता बनने वाला हैं... और दूसरा जिसके पास सबसे दयालु दिल है... हैप्पी बर्थडे रीमा आंटी और हैप्पी 40वें रणबीर।'

Alia Bhatt ने यूं दी बधाई

  बॉलीवुड की सुपरस्टार और रणबीर कपूर की पत्नी आलिया भट्ट ने भी इस मौके पर खास पोस्ट किया है। आलिया ने रणबीर की एक पोलारॉइड पिक्चर शेयर की है। इस तस्वीर में रणबीर एक सजी हुई वॉल के सामने खड़े होकर पिक्चर के लिए पोज कर रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, 'हैप्पी 40 बेबी '

Riddhima Kapoor Sahani ने शेयर की तस्वीर

रणबीर कपूर की बड़ी बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर करते हुए भाई को बर्थडे विश किया है। रिद्धिमा ने अपने भाई रणबीर की शादी की एक तस्वीर शेयर कर भाई को 40वें जन्मदिन की बधाई दी। इस तस्वीर में रणबीर कपूर अपने पिता ऋषि कपूर की तस्वीर पकड़े हुए शादी में मस्ती करते दिख रहे हैं। पिक्चर शेयर करते हुए रिद्धिमा ने लिखा 'हैप्पी हैप्पीएस्ट बर्थडे बेबी ब्रो ।

सासू मां ने भी दी जन्मदिन की बधाई

यहाँ पढ़िए – HBD Sunny Kaushal: देवर सनी कौशल को आशीर्वाद देती नजर आईं कैटरीना कैफ, विक्की कौशल ने यूं लुटाया प्यार रणबीर की सास और एक्ट्रिस सोनी राजदान (Soni Razdan) ने भी अपने दामाद को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजीं। सोनी ने इंस्टाग्राम पर आलिया के साथ उनकी शादी के दिन की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे एडॉरेबल एसआईएल लव यू टू द मून एण्ड बेक', मे यू कीप डान्सिंग योर वे थ्रू लाइफ एण्ड नेवर स्टॉप।' यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें 

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.