TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

RIP Kalyani Kurale Jadhav: मराठी टीवी एक्ट्रेस कल्याणी कुराले जाधव की सड़क हादसे में मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

RIP Kalyani Kurale Jadhav: मनोरंजन जगत में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल, खबर है कि मराठी टीवी एक्ट्रेस कल्याणी कुराले जाधव (Kalyani Kurale Jadhav) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस खबर को सुनकर हर सिनेमा जगत को बड़ा झटका लगा है और हर किसी की आंखें नम हो गई है। […]

Kalyani Kurale Jadhav
RIP Kalyani Kurale Jadhav: मनोरंजन जगत में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल, खबर है कि मराठी टीवी एक्ट्रेस कल्याणी कुराले जाधव (Kalyani Kurale Jadhav) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस खबर को सुनकर हर सिनेमा जगत को बड़ा झटका लगा है और हर किसी की आंखें नम हो गई है। कल्याणी कुराले जाधव की मौत के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर लगातार ट्वीट हो रहे हैं और फैंस अपना दुख उनके लिए जाहिर कर रहे हैं। और पढ़िएUrvashi Rautela Latest Photos: पाकिस्तान की हार के बाद उर्वशी रौतेला नजर आई हरी भरी

नहीं रहीं कल्याणी कुराले जाधव

कल्याणी कुराले जाधव (Kalyani Kurale Jadhav) को लेकर खबर मिल रही है कोल्हापुर में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है। उनके निधन की जानकारी रविवार को पुलिस ने दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, सांगली-कोल्हापुर हाईवे के हलोंदी इंटरसेक्शन के पास कल्याणी की गाड़ी को एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की।

पुलिस ने दी अहम जानकारी

कल्याणी कुराले जाधव (Kalyani Kurale Jadhav)को लेकर पुलिस ने जानकारी दी है कि, कोल्हापुर-सांगली हाईवे पर हुए एक हादसे में कल्याणी कुराले जाधव की मौत हो गई है। इसी के साथ आगे बताया कि, ट्रैक्टर चालक के खिलाफ तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं कहा जा रहा है कि पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी। कल्याणी जाधव की मौत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके वीडियोज को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं साथ ही उनकी फोटोज भी शेयर कर रहे हैं। और पढ़िएHappy Children’s Day: हिंदी सिनेमा में ‘बाल दिवस’ पर बनी ये फिल्में पढ़ाती हैं ‘जिंदगी का पाठ’

कई टीवी शोज में किया काम

आपको बता दें, कल्याणी कुराले जाधव (Kalyani Kurale Jadhav) एक मशहूर टीवी एक्ट्रेस थी जिनकी एक्टिंग और खूबसूरती के लोग दीवाने थे और रहेंगे। कल्याणी जाधव ने कई मारठी टीवी शोज में भी काम किया और उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। कल्याणी कुराले जाधव की फैन फॉलोइंग इतनी शानदार थी कि फैंस उन्हें देखने के लिए बेताब रहते थे। वहीं आज उनका चले जाना सिनेमा जगत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.