TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Richa Chadha Apology: ऋचा चड्ढा ने भारतीय सेना का अपमान करने वाले आरोप पर तोड़ी चुप्पी, दी ये सफाई

Richa Chadha apologises post Galwan tweet: न्यूली मैरिड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। हालांकि, इस बार ऋचा अपनी किसी अपकमिंग फिल्म के लिए सुर्खियों में नहीं बल्कि एक ट्वीट को लेकर जबरदस्त ट्रोल हो रही हैं। ऋचा चड्ढा के एक ट्वीट को लेकर लोग उनपर भारतीय सेना […]

Richa Chadha Apology: ऋचा चड्ढा ने भारतीय सेना का अपमान करने वाले आरोप पर तोड़ी चुप्पी, दी ये सफाई
Richa Chadha apologises post Galwan tweet: न्यूली मैरिड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। हालांकि, इस बार ऋचा अपनी किसी अपकमिंग फिल्म के लिए सुर्खियों में नहीं बल्कि एक ट्वीट को लेकर जबरदस्त ट्रोल हो रही हैं। ऋचा चड्ढा के एक ट्वीट को लेकर लोग उनपर भारतीय सेना का मजाक उड़ाने और उनके अपमान का आरोप लगा रहे हैं। वहीं बवाल मचने के बाद ऋचा चड्ढा ने खुद इसपर सफाई दी है।

Richa Chadha ने मांगी माफी

ऋचा चड्ढा ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में माफीनामा जारी करते हुए लिखा है,'हालांकि मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं थी। फिर भी मेरे 3 शब्द जो विवादों में खींचे गए, इन्होंने किसी को दुख पहुंचाया हो तो मैं माफी मांगती हूं। और ये भी कहना चाहती हूं कि मेरे शब्दों ने अनजाने में मेरे फौजी भाइयों को दुख पहुंचाया हो, जिसका खुद मेरे नानाजी एक लेफ्टिनेंट कर्नल के तौर पर एक हिस्सा भी रहे हैं... तो मैं माफी मांगती हूं। जिन्हें 1960 में लड़े भारत-चीन युद्ध में पैर में एक गोली लगी। मेरे मामाजी भी एक पैराट्रूपर थे। ये मेरे खून में है।' और पढ़िएAnnu Kapoor: एक्टर अन्नू कपूर से 4.3 लाख रुपये की ठगी करने वाला शख्स गिरफ्तार

ये मेरे लिए एक भावनात्मक मुद्दा- ऋचा चड्ढा

ऋचा चड्ढा ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए आगे लिखा,'एक पूरा परिवार इस दुख को झेलता है जब उनका एक सदस्य देश की सेवा करते हुए शहीद हो जाए या फिर बुरी तरह से घायल हो जाए। जिससे मुझ जैसे लोग बनते हैं और मैं निजी तौर पर जानती हूं कि इससे कैसा लगता है। ये मेरे लिए एक भावनात्मक मुद्दा है।' और पढ़िएRanbir Kapoor Photo Viral: रणबीर कपूर के शरीर पर दिखे जख्म के निशान, शर्ट पर खून देख फैंस परेशान

किस बयान से शुरू हुआ विवाद?

बताते चलें कि एक भारतीय सेना के अधिकारी (कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल) उपेंद्र द्विवेदी ने अपने हालिया बयान में कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को वापस लेने जैसे आदेशों का पालन कर रही है। जिसके लिए सेना पूरी तरह से तैयार है। लेफ्टिनेंट के इसी बयान को ट्विटर पर साझा करते हुए ऋचा चड्ढा ने लिखा था,'गलवान हाय कह रहा है।' ऋचा चड्ढा का ये ट्वीट सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया और लोग इसे भारत-चीन के बीच सैन्य संघर्ष से जोड़कर देखने लगे। इस संघर्ष के दौरान तमाम सैनिक शहीद हुए थे। यही वजह है कि ऋचा के ट्वीट की खूब निंदा हुई और उनपर भारतीय सेना का माखौल उड़ाने और अपमान करने तक का आरोप लगाया गया। यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.