Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

Renuka Shahane Birthdate: फिल्मी है रेणुका शहाणे की लव स्टोरी, तलाकशुदा एक्ट्रेस ने 2 साल छोटे एक्टर संग की शादी

Renuka Shahane Birthday: सलमान खान की भाभी बन वाहवाही लुटने वाली रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) का आज जन्मदिन है। एक्ट्रेस ने फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में बॉलीवुड के भाईजान की भाभी का किरदार निभाया था। एक्ट्रेस ने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ मराठी फिल्मों में भी अपने हुनर का जलवा दिखाया है, साथ ही छोटे […]

Renuka Shahane Birthday, Renuka Shahane, Bollywood News
Image Credit: Google

Renuka Shahane Birthday: सलमान खान की भाभी बन वाहवाही लुटने वाली रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) का आज जन्मदिन है। एक्ट्रेस ने फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में बॉलीवुड के भाईजान की भाभी का किरदार निभाया था। एक्ट्रेस ने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ मराठी फिल्मों में भी अपने हुनर का जलवा दिखाया है, साथ ही छोटे पर्दे पर भी काम कर चुकी हैं। रेणुका की लव स्टोरी भी बड़ी ही फिल्मी है, उन्होंने अपने से 2 साल छोटे आशुतोष राणा से शादी कर सभी को हैरान कर दिया था। आज एक्ट्रेस के जन्मदिन पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अधूरी रह गई ऐश्वर्या-सलमान सहित इन स्टार्स की Love Story, एक ने बनवा लिया था प्रेमी का टैटू

सीरियल ‘सर्कस’ से की एक्टिंग करियर की शुरुआत  (Renuka Shahane Birthday)

फेमस एक्ट्रेस रेणुका शहाणे किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस का जन्म  27 मार्च 1966 को मुंबई में हुआ था। एक्ट्रेस ने मीठीबाई डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और फिर एक्टिंग के क्षेत्र में नाम कमाने के लिए अपना कदम आगे बढ़ाया। पता हो कि रेणुका ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1989 में दूरदर्शन पर आने वाले सीरियल ‘सर्कस’ से की थी। इस शो में अपनी प्यारी सी मुस्कान से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में भी काम किया।

‘हम आपके हैं कौन’ से मिला फेम

वैसे तो एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन असली पहचान उन्हें सलमान खान और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म हम आपके हैं कौन से मिली। इस फिल्म ने एक्ट्रेस ने सलमान की भाभी का रोल निभाया था, जो एक आदर्श बहू का रोल था। इस किरदार में एक्ट्रेस ने घर-घर में लोगों के दिलों में अपनी खास पहचान बना ली।

पहली शादी रही असफल

रेणुका शहाणे का फिल्मी सफर तो हिट रहा लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्हें बड़ा संघर्ष करना पड़ा। एक्ट्रेस ने पहली शादी विजय कनकरे नाम के आदमी से की थी, लेकिन इस रिश्ते में कुछ ही दिनों में खटास आ गई और कुछ ही समय में दोनों का तलाक हो गया।

सच्चे प्यार ने की लाइफ में एंट्री

पहली शादी टूटने के बाद एक्ट्रेस के जीवन में अकेलापन आ गया। ऐसे में आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) ने उनकी लाइफ में एंट्री मारी। दोनों की लव स्टोरी बेहद फिल्मी है, उनकी मुलाकात फिल्मकार हंसल मेहता की एक फिल्म के सेट पर हुई थी। जहां आशुतोष को रेणुका से पहली नजर में ही प्यार हो गया। पहले दोस्ती हुई और वो प्यार में बदल गई, जो आज एक हैप्पी कपल की लाइफ जी रहे हैं। पता हो कि आशुतोष रेणुका से 2 साल छोटे हैं।

रेणुका शहाणे की हिट फिल्में  (Renuka Shahane Birthday)

बताते चलें कि रेणुका शहाणे ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। हालांकि उन्होंने साइड रोल अदा किए लेकिन हर किरदार बेहद खास था। पता हो कि,एक्ट्रेस साल 1994 में आई सुपरहिट फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ से छा गई थीं। इसके अलावा रेणुका ‘मनी मनी’, ‘मासूम’, ‘एक अलग मौसम’, ‘दिल ने जिसे अपना कहा’, ‘हाईवे’ जैसी कई हिंदी, तमिल और मराठी फिल्मों में काम किया है।

First published on: Oct 07, 2023 05:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.