Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

जवान की सक्सेस पार्टी से क्यों गायब रहीं फिल्म की लीड एक्ट्रेस नयनतारा ? ये थी असली वजह

Nayanthara Missed Jawan Success Party: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और उनकी फिल्म जवान का खुमार इस खदर लोगों पर छाया हुआ है कि फिल्म ने महज 8 दिनों में ही 400 करोड़ का कारोबार कर डाला है। इसे देखकर साफ है कि फिल्म इस वीकेंड 500 करोड़ पार कर लेगी। फिल्म की सक्सेस को देखते […]

nayanthara in jawan
nayanthara in jawan

Nayanthara Missed Jawan Success Party: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और उनकी फिल्म जवान का खुमार इस खदर लोगों पर छाया हुआ है कि फिल्म ने महज 8 दिनों में ही 400 करोड़ का कारोबार कर डाला है। इसे देखकर साफ है कि फिल्म इस वीकेंड 500 करोड़ पार कर लेगी। फिल्म की सक्सेस को देखते हुए ही हाल ही में स्टार्स के लिए मुंबई में एक सक्सेस इवेंट ऑर्गेनाइज किया गया जिसमें फिल्म की लगभग पूरी स्टारकास्ट शामिल हुई।

नजर नहीं आईं नयनतारा (Nayanthara Missed Jawan Success Party)

शाहरुख खान से लेकर विजय सेतुपति, फिल्म के डायरेक्टर एटली और यहां तक की फिल्म में कैमियो रोल में नजर आने वालीं दीपिका पादुकोण ने भी शिरकत की लेकिन फिल्म की एक्ट्रेस और शाहरुख खान की हिरोइन नयनतारा कहीं नजर नहीं आईं जिसे देख हर किसी का यही सवाल था कि आखिर क्या वजह हो सकती है जो नयनतारा इस इवेंट में नहीं पहुंची।

खुद बताई वजह

अब खुद नयनतारा ने इसका जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने एक लंबा चौड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि वो अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहती थीं। इस वजह से वो इस पार्टी का हिस्सा नहीं बन पाईं। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘नमस्ते मुंबई, मेरे लिए आपसे बात करना एक सौभाग्य है। भले ही मैं वहां नहीं हूं लेकिन मैं अपने दोस्तों और मीडिया फ्रेंड्स को एक बड़ा हग देना चाहती हूं। मैं वाकई में चाहती थी कि मैं वहां मुंबई में आपके साथ होती जिन्होंने मेरे सफर में मुझे पूरा सहयोग दिया। मैं ये वक्त साथ बिताना चाहती हैं।

जवान की तारीफ में क्या कहा ?

नयनातारा ने शाहरुख खान के लिए कहा, ‘मैं उस इंसान का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिसे इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं हैं। शाहरुख सर… उनके साथ स्क्रीन शेयर करना और उनके जबरदस्त टैलेंट और एनर्जी को महसूस करना एक बेहद खूबसूरत अनुभव है।

First published on: Sep 17, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.