TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Raveena Tandon: जब रवीना टंडन ने अनिल थडानी की एक्स वाइफ पर फेंका गिलास, मच गया था बवाल

Raveena Tandon: अपने दौर में सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन 90 के दशक में काफी पॉपुलर रही हैं। उन्होंने बहुत कम समय में ही बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली थी। वहीं बात करें उनके प्यार के बारे में तो उनकी मुलाकात एक ऐसे व्यक्ति से हुई जो पहले से ही शादीशुदा थे। […]

Raveena Tandon: जब रवीना टंडन ने अनिल थडानी की एक्स वाइफ पर फेंका ग्लास, मच गया था बवाल
Raveena Tandon: अपने दौर में सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन 90 के दशक में काफी पॉपुलर रही हैं। उन्होंने बहुत कम समय में ही बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली थी। वहीं बात करें उनके प्यार के बारे में तो उनकी मुलाकात एक ऐसे व्यक्ति से हुई जो पहले से ही शादीशुदा थे। रवीना, अनिल थडानी से प्यार करती थीं जो फिल्म डिस्ट्रीब्यूटिंग के क्षेत्र में एक जाना-माना नाम हैं। जब दोनों मिले थे उस वक्त अनिल की शादी रोमू सिप्पी की बेटी नताशा सिप्पी से हो चुकी थी। हालांकि, वो अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहे थे। ऐसे में रवीना और अनिल को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। आपको बता दें कि अनिल ने रवीना को 2003 में उनके बर्थडे के मौके पर प्रपोज किया था और रवीना ने भी उन्हें 'हां' कह दिया था। उसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी।

जब आमने-सामने आईं अनिल थडानी की दोनों पत्नियां

जहां रवीना टंडन (Raveena Tandon) और अनिल एक दूसरे के साथ खुशहाल जीवन जी रहे थे, वहां एक समय ऐसा आया था जब रवीना और अनिल की एक्स वाइफ नताशा सिप्पी का आमना-सामना हुआ था। बता दें कि एक बार रवीना, रितेश सिधवानी के घर न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट करने पहुंची थीं और उस पार्टी में नताशा भी मौजूद थीं। उस वक्त दोनों के बीच ना जाने ऐसा क्या हुआ कि उनके बीच चीजें काफी खराब हो गईं। इसी दौरान रवीना अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाईं और उन्होंने अंगूर के जूस से भरा गिलास नताशा सिप्पी के ऊपर फेंक दिया। ये भी पढ़ें:FIR Against Adil Khan: आदिल खान की बढ़ी मुश्किलें! राखी सावंत के बाद ईरानी छात्रा ने दर्ज कराई FIR

Raveena Tandon को नहीं कोई अफसोस

एक मीडिया इंटरव्यू में रवीना टंडन ने इस मुद्दे पर बात भी की थी और बताया कि जो हुआ उसका मुझे कोई अफसोस नहीं है। मेरे पति अनिल भगवान और मेरे पिता के बाद सबसे साफ-सुथरे इंसान हैं। मैं किसी को भी उन पर आरोप नहीं लगाने दूंगी। रवीना ने कहा मेरे पति का अपमान मेरा अपमान है। कोई भी मेरे परिवार को बदनाम नहीं कर सकता है और इससे दूर ही रहो तो ठीक है।

नताशा ने रवीना पर लगाए थे गंभीर आरोप

नताशा ने एक इंटरव्यू में बताया था, रवीना उनसे चिढ़ती थीं। उन्होंने आगे बताया, 'मैं रितेश सिधवानी के घर नए साल की पार्टी में अपने एक दोस्त के साथ गई थी। मुझे अनिल और रवीना की कोई फिक्र नहीं थी और मैं अपना काम कर रही थी।' नताशा ने आगे बताया,'मैं रितेश के चचेरे भाई के साथ थी और वहां सोफे के दो ही सेट लगे थे, तो दोनों ने एक पर बैठने का फैसला किया। अगर रवीना इससे इतनी इनसिक्योर हैं कि मैं उनके पति के पांच फीट करीब भी रहूं, तो वो अपना आपा खो देती हैं, तो इसमें मैं क्या कहूं?' ये भी पढ़ें:Sunny Leone अपने जुड़वा बच्चों के जन्मदिन पर शेयर की खास तस्वीर, यहां देखें

जब रवीना ने अपने पति की एक्स वाइफ पर फेंका था गिलास

नताशा ने बताया था कि रवीना ने उनपर चिल्लाना शुरू कर दिया था और उनपर एक गिलास फेंका था, जिससे नताशा को चोट लगी थी और खून भी बहने लगा था। उन्होंने कहा, 'रवीना ने चिल्लाना शुरू कर दिया कि इस बदतमीज औरत को पार्टी से बाहर निकालो! फिर उन्होंने मुझपर एक गिलास फेंका। उसके बाद मैं वहां से बाहर चली गई, लेकिन वो चिल्लाती रहीं।' गौरतलब हो कि अब रवीना और अनिल अपने दोनों बच्चों राशा और रणबीर के साथ अपनी हैप्पी लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं। यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.