रणवीर सिंह इन दिनों फिल्म धुरंधर को लेकर चर्चा में है. यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और इसने अभी तक 1000 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म इस साल की बड़ी हिट रही है और रणवीर मूवी की सक्सेस का आनंद ले रहे हैं. इन सभी के बीच एक्टर के फैंस के लिए गुड न्यूज आई है कि वह आलिया भट्ट के साथ एक फिल्म करने जा रहे हैं. रणवीर और आलिया की यह तीसरी फिल्म होगी.
आलिया भट्ट प्रलय में कर सकती हैं काम
दरअसल, मिड डे ने एक सूत्र के हवाले से रिपोर्ट पेश की गई है और उसमें बताया है कि जय मेहता की सर्वाइवल ड्रामा प्रलय में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आएंगे. सूत्र ने कहा, “कहानी में एक फीमेल लीड एक्ट्रेस की भी अहम भूमिका होगी. हालांकि उसे एक लव एंगल के लिए नहीं दिखाया जाएगा. आलिया इस रोल के लिए बेस्ट रहेगी.
आलिया भट्ट जैसे एक्टर्स की है फिल्म में जरूरत
सूत्र ने आलिया को लेकर ये भी कहा कि, “इस तरह की फिल्मों के लिए दमदार कलाकारों और ऐसे एक्टर्स की जरूरत होती है, जिनपर दर्शक भरोसा करते हैं. प्रलय फिल्म की दुनिया कठोर है. रिसोर्स सीमित हैं और हर किरदार नैतिक रूप से टूटने की कगार पर है. यह कोई हल्की फुल्की जॉम्बी फिल्म नहीं है.
आलिया रणवीर की प्रलय होगी तीसरी फिल्म
प्रलय को लेकर बात करें तो मेकर्स जनवरी में फिल्म पर काम शुरू करना चाहते हैं. अगर यह रिपोर्ट्स सही साबित होती हैं तो आलिया भट्ट और रणवीर सिंह एक बार फिर से बड़े पर्दे पर साथ दिखेंगे. हालांकि अभी तक मेकर्स ने इसको लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. बता दें कि आलिया भट्ट और रणवीर इससे पहले गली बॉय और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आ चुके हैं. ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थीं.
आलिया भट्ट इन फिल्मों में आएंगी नजर
आलिया के काम को लेकर बात करें तो वह फिल्म अल्फा, ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 और लव एंड वॉर में नजर आएंगी. वहीं, धुरंधर का पार्ट 2 अगले साल 19 मार्च 2026 को रिलीज होगा.
यह भी पढ़ें- ससुराल से भागकर इस एक्ट्रेस ने किया नौकरानी का काम, 450 फिल्मों का करियर और फिर होटल में मिली लाश