Alia Bhatt: बॉलीवुड की सबसे चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने लंदन में अपने दोस्तों और परिवार के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस ने वहां काफी मस्ती की और अच्छा समय भी बिताया। बीते दिन आलिया ने अपना 30वां बर्थडे अपने पति रणबीर कपूर, मां सोनी राजदान, बहन शाहीन कपूर और उनके करीबी लोगों के साथ मनाया। जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की हैं।
आलिया ने शेयर की तस्वीरें (Alia Bhatt)
आलिया की शेयर की गई फोटो में सबसे पहली तस्वीर उनकी है जिसमें उन्होंने अपनी आंखे बंद की हुई हैं और उनके सामने केक रखा हुआ है। आलिया इस फोटो में पिंक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी फोटो में आलिया अपने लविंग हसबैंड रणबीर कपूर को गले लगाती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान रणबीर ने काले रंग की स्वेटशर्ट पहनी हुई है जिसमे रणबीर काफी हैंडसम लग रहे हैं। दोनों ने एक दूसरे को कसकर पकड़ रखा है।
आगे की तस्वीरों में एक्ट्रेस की बहन शाहीन और उनकी दोस्त तान्या साहा गुप्ता नजर आ रही हैं। वहीं एक फोटो में आलिया अपनी मां सोनी के साथ हैं। आलिया और रणबीर लंदन की गलियों में पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं अभिनेत्री अपने बर्थडे के मौके पर स्पेगेटी की एक छोटी प्लेट और क्रीम और स्ट्रॉबेरी के साथ मिठाई के मजे ले रही है।
और पढ़िए –Alana Panday Ivor McCray Wedding: आखिर कौन हैं इवोर मैकक्रे जिनसे हो रही है अलाना पांडेय की शादी ?
फैंस ने आलिया से कही ये बातें
आलिया ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “T H I R T Y.” इन फोटोज को देखकर उनके फैंस उन्हें लगातार जन्मदिन की बधाइयां दें रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे क्वीन आलिया,”। एक और ने लिखा, “विश्वास नहीं होता कि उनके 20 साल पूरे हो गए हैं।” एक ने कहा, “जब भी हम आपको देखते हैं तो हमेशा प्यार होता है।
और पढ़िए –Suhana Khan At Alanna Pandey Sangeet Ceremony: मां गौरी खान की साड़ी में सुहाना खान ने ढाया कहर
नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर ने ऐसे किया था विश
बता दें आलिया की सास नीतू कपूर और भाभी रिद्धिमा कपूर साहनी ने बीते दिन आलिया को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी। नीतू ने आलिया की एक तस्वीर के साथ अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “हैप्पी बर्थडे बहुरानी। ऑनली लव एन मोर लव।” वहीं रिद्धिमा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आलिया की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “हैप्पी बर्थडे डार्लिंग आलू।”
अभी पढ़ें – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें