अंबानी जी आपने मुझे शादी में क्यों नहीं बुलाया? राखी सावंत ने वीडियो में ऐसा क्या कहा, हो गया वायरल
rakhi sawant reacted over why she not invited in anant ambani radhika merchant pre wedding
Rakhi Sawant Reaction On Anant Radhika Pre Wedding: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन की चर्चा में बना हुआ है। देश और विदेश की कई बड़ी हस्तियां इस शाही समारोह का हिस्सा रहीं। बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स ने इस प्री-वेडिंग फंक्शन में चार चांद लगा दिए। मगर ऐसे कई सितारे रहे जिन्हें अंबानी के इस इवेट का न्योता नहीं मिला हैं। उनमें से एक हैं बी-टाउन की ड्राम क्वीन राखी सावंत।
राखी को नहीं मिला अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग का न्योता
अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant Reaction On Anant Radhika Pre Wedding) ने अंबानी परिवार के इस समारोह का इनविटेशन न मिलने पर नाराजगी जताई है। सोशल मीडिया राखी ने वीडियो शेयर कर राधिका और अनंत के प्री-वेडिंग का बुलावा न मिलने का दुख जाहिर किया है। उनका ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स जमकर उनका मजाक भी उड़ा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर फूटा राखी सावंत का गुस्सा
राखी सावंत अपने इस वीडियो में कहती नजर आ रही हैं, 'अंबानी जी आपने मुझे अपनी शादी में बुलाया क्यों नहीं। अगर आप बुलाते तो मैं स्टेज क्या कुर्सियां भी तोड़ देती। आपने अब तक मेरा डांस भी नहीं देखा है ये रिहाना और एकॉन मेरे सामने सब मूंगफली है। आपने सबको बुलाया और उन्हें हजार और करोड़ों रुपये दिए हैं इसके बावजूद रिहाना ने फटे कपड़े पहने हुए थे। अगर मैं आती तो हॉट कपड़े पहनती।'
यह भी पढ़ें- सारा अली खान के साथ हुआ हादसा, फिल्म के प्रमोशन के दौरान जली एक्ट्रेस
'खर्च किए करोड़ों मगर मुझे नहीं बुलाया'
राखी सावंत ने आगे कहा, 'मैं अपने कपड़ों से आपके फ्लोर का पोछा भी लगा देती। मुझे बुलाने के कई सारे फायदे थे। मैं आपको एंटरटेन करती, जितने आपके गेस्ट आए थे खाना खाने के बाद उन सबके बर्तन भी धो देती। सबके कमरे भी साफ कर देती, मैं क्या-क्या नहीं करती। आपने हजार-करोड़ खर्च करके किन को बुला लिया लेकिन मुझे नहीं बुलाया।'
यूजर्स ने राखी को जमकर किया ट्रोल
राखी सावंत का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूजर्स राखी को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,'बस इसी नुकसान के लिए तो नहीं बुलाया।' दूसरे यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा,'राखी जी आपके संस्कार अलग है, अंबानी जी के संस्कार अलग है। बस आप समझ गए होंगे शायद।'
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.