राजकुमार राव बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं. वह अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर की शादी को पांच साल बीत चुके हैं और कपल हाल ही में एक बेटी के पेरेंट्स बने हैं. दोनों ने 15 नवंबर 2025 को अपनी बेटी का स्वागत किया है. वहीं, बेटी के जन्म के दो महीने बाद अब कपल नाम बताया है और उसकी पहली झलक भी दिखाई है.
राजकुमार और पत्रलेखा ने शेयर की बेटी की पहली तस्वीर
दरअसल, 18 नवंबर 2026 को राजकुमार राव और पत्रलेखा ने एक ज्वाइंट पोस्ट शेयर किया है. कपल ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें पत्रलेखा और राजकुमार राव अपनी नन्ही परी का हाथ थामे हुए हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हाथ जोड़कर और हृदय भरकर, हम अपने सबसे बड़े आशीर्वाद का परिचय देते हैं. पार्वती पॉल राव.
---विज्ञापन---
जानें क्या होता है पार्वती का नाम
कपल ने अपनी बेटी का नाम पार्वती रखा है. साथ ही पत्रलेखा और राजकुमार ने बेटी के नाम के आगे दोनों का सरनेम भी जोड़ा है. बता दें कि पार्वती नाम भगवान शिव की पत्नी का भी है. जिसका अर्थ पहाड़ की बेटी. क्योंकि माता पार्वती हिमालय की पुत्री हैं.
---विज्ञापन---
लोगों ने दी कपल को बधाई
वहीं कपल के इस पोस्ट के बाद लोगों ने उन्हें जमकर बधाई दी. एक यूजर ने लिखा-बहुत प्यारा नाम है. अन्य यूजर ने लिखा, "खूबसूरत नाम, खूबसूरत अर्थ, बस एक शुद्ध भावना. एक्टर आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर ने कई हार्ट इमोजी कमेंट किए. इसके अलावा अहाना कुमरा ने भी हार्ट इमोजी कमेंट किया और लिखा, "पत्रलेखा और राजकुमार को बधाई और नन्ही पार्वती का स्वागत है".
इस दिन हुई थी राजकुमार और पत्रलेखा की शादी
बता दें कि कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 15 नवंबर 2021 को एक दूसरे से हिंदू रीति रिवाजों के मुताबिक शादी की थी. कपल की शादी को करीब 5 साल हो गए हैं.
यह भी पढ़ें- Don 3 में Shah Rukh Khan की शर्त को पूरा नहीं कर पाएंगे Farhan Akhtar, वजह जानकर लगेगा सदमा