VVKWWV Box Office Collection Day 2: राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आलिया भट्ट की जिगरा को पछाड़ ‘विक्की-विद्या’ आगे निकल गए हैं। ‘स्त्री 2’ के बाद राजकुमार के फैंस को इस मूवी का बेसब्री से इंतजार था। तृप्ति और राजकुमार की इस कॉमेडी मूवी ने रिलीज होने से पहले ही माहौल बना दिया था। ट्रेलर ही इतना मजेदार था कि इसे देखने के लिए दर्शकों में एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई। आइए आपको बताते हैं बॉक्स ऑफिस पर मूवी का हाल कैसा रहा।
पहले दिन स्लो ओपनिंग
11 अक्टूबर शुक्रवार को राजकुमार और तृप्ति की ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हुई। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। भले ही मूवी की ओपनिंग स्लो रही हो लेकिन आलिया की ‘जिगरा’ को ‘विक्की-विद्या का वो वाला वीडियो’ ने पीछे छोड़ दिया है। पहले दिन मूवी ने 5.25 करोड़ की कमाई की।
यह भी पढ़ें: Jigra BO Collection Day 2: आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ ने पकड़ी रफ्तार, जानें दूसरे दिन का कारोबार
दूसरे दिन की कमाई
वहीं दूसरे दिन मूवी ने रफ्तार पकड़ी। पहले दिन की स्लो ओपनिंग के बाद मूवी ने बीते शनिवार बॉक्स ऑफिस पर 6.75 करोड़ रुपये कमाए। अब मूवी की टोटल कमाई 12.00 करोड़ हो गई है। वहीं मेकर्स को रविवार को मूवी की कमाई में इजाफा होने की उम्मीद है। मूवी में तृप्ति डिमरी और राजकुमार राव के अलावा विजय राज, अर्चना पूरण सिंह, मल्लिका शेरावत और टीकू तलसानिया मुख्य किरदार में हैं।
‘जिगरा’ से क्लैश
‘विक्की-विद्या का वो वाला वीडियो’ और ‘जिगरा’ ने एक साथ सिनेमाघरों में दस्तक दी। आलिया भट्ट की ये मूवी एक्शन सीन्स और इमोशन्स से भरपूर है। तो वहीं राजकुमार राव और तृप्ति की ये मूवी कॉमेडी से भरपूर है। इसे राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को मुख्य रूप से ऋषिकेश में शूट किया गया है। अब देखना है कि आने वाले दिनों में ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है।
यह भी पढ़ें: VVKWWV Box Office Collection Day 1: ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की कैसी रही शुरुआत, देखें ओपनिंग डे कलेक्शन