‘पीएस 1’ का धांसू ट्रेलर आउट, ऐश्वर्या राय बच्चन का दिखा रॉयल अवतार
Ponniyin Selvan-1: मणिरत्नम की ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ का फैंस को काफी दिनों से इंतजार है। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी दिनों से एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। काफी दिनों से फैंस को इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार था जो कि खत्म हो गया है। मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर ( PS-1 Trailer Out) जारी कर दिया जो की सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है। इस ट्रेलर में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) का रॉयल लुक देखने को मिला।
यहाँ पढ़िए – अजय देवगन ने बेटे युग के साथ किए लालबाग के राजा के दर्शन, देखें
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन
ट्रेलर में आप देख सकते है कि सिंहासन के लिए युद्ध हो रहा है और इसमें ऐश्वर्या का अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है। फिल्म में ऐश्वर्या के किरदार की बात करें तो इसमें वो दो भूमिकाओं में नजर आएंगी। बता दें, इस फिल्म का ट्रेलर चेन्नई में लॉन्च किया गया। कार्यक्रम फिल्म निर्देशक मणिरत्नम भी पहुंचे। वहीं इवेंट में ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी शिरकत की। इस दौरान वो हमेशा की तरह खूबसूरत लगी। जैसी ही उन्होंने एंट्री की, हर किसी की निगाहें विश्व सुंदरी पर टिकीं रह गई।
रजनीकांत और कमल हासन भी आए नजर
ट्रेलर लॉन्च में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) और कमल हसन (Kamal Haasan) भी पहुंचे। फिल्म की बात करें तो, ये 10वीं सदी के आस-पास की है जो कि 500 करोड़ के बजट की बनी है। ये 1995 में आई कल्कि कृष्णमूर्ति की नॉवेल पोन्नियन सेलवन पर निर्धारित है जिसे श्री सुभास्करन के लाइका प्रोडक्शंस द्वारा फिल्म को प्रस्तुत किया है और मद्रास टॉकीज और लाइका प्रोडक्शंस द्वारा ये इसे निर्मित किया है और ए.आर रहमान ने संगीत दिया है।
यहाँ पढ़िए – उज्जैन में ‘ब्रह्मास्त्र’ का विरोध, आलिया-रणबीर नहीं कर पाए महाकाल के दर्शन
सोशल मीडिया पर छाया पीएस-1 का ट्रेलर
फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, प्रकाश राज, तृषा, कार्थी, शोभिता और धुलिपाला जैसे कई दमदार एक्टर नजर आएंगे। बता दे, पोन्निई सेलवन’ एक हिस्टोरिक ड्रामा है, जो तमिल में बनाई जा रही है जो 30 सितंबर को तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.