Pathaan Box Office: ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई के साथ एक के बाद एक रिकॉर्ड ब्रेक कर रही है। पठान में सच्ची देशभक्ति के साथ ही जबरदस्त एक्शन और फुल ऑन ड्रामा देखने को मिला है। वहीं 5 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले SRK को फैंस ने बड़ा तोहफा दिया है। देश से लेकर विदेश तक के फैंस टिकट खरीद सिनेमाघर पहुंच रहे हैं। इसकी वजह से फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। मूवी ने 6वें दिन शानदार कलेक्शन के साथ दुनियाभर में 600 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।
Pathaan ने बनाया नया रिकॉर्ड (Pathaan Box Office)
‘पठान’ (Pathaan) अपनी इस सफलता के साथ दुनियाभर में ऑल-टाइम टॉप 10 इंडियन ग्रॉसर्स का हिस्सा बन गई है। वहीं फिल्म 300 करोड़ से ज्यादा नेट कमाई के साथ भारत की 11वीं फिल्म साबित हुई है। कमाई के आंकड़ों पर गौर फरमाएं तो इसने महज 6 दिन के अंदर भारत में 300 करोड़ रुपए का कारोबार (Pathaan Box Office) कर लिया है। लंबे वीकेंड के बाद भी पठान का जादू फैंस पर बरकरार है। सिनेमाघरों में अभी भी मूवी को देखने के लिए भारी मात्रा में भीड़ उमड़ रही है।
ये भी पढ़ें:Shehzada postpone: ‘पठान’ शाहरुख खान से डरे कार्तिक आर्यन, शहजादा की रिलीज पोस्टपोन
#Pathaan is the 11th Hindi movie to do ₹ 300 Crs Nett in India..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 31, 2023
#Pathaan with ₹ 600 Crs Gross has entered All-time Top 10 WW Indian Grossers..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 31, 2023
Pathaan की 6वें दिन की कमाई
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण स्टारर इस स्पाई थ्रिलर मूवी ने 6वें दिन यानी 30 जनवरी को 55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जो कि केवल हिंदी भाषा का कारोबार है। अन्य भाषाओं को भी ऐड कर दें तो ये आंकड़ा 60 करोड़ से ज्यादा हो सकता है। इस तरह मूवी भारत में 300 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो गई है।
ये भी पढ़ें:Pathaan Press Conference: ‘पठान’ के बाद बनेगी पठान 2, SRK ने दिया बड़ा हिंट
Pathaan 2 को लेकर SRK का बड़ा हिंट
पठान के ब्लॉकबस्टर साबित होने पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने इसके सीक्वल का हिंट दे दिया है। एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा,यह हमारे लिए, मेरे परिवार के लिए एक बड़ा दिन है। हमने थोड़ी देर में इस खुशी का अनुभव नहीं किया है। जब भी वह (सिद्धार्थ आनंद) चाहेंगे कि मैं पठान 2 (Pathaan) करूं, तो मैं करूंगा। अगर वे चाहेंगे सीक्वल बनाएं, इसे करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी।’
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें