Thursday, 16 January, 2025

---विज्ञापन---

Oscars 2023: ऑस्कर्स में भारत का बजा डंका, RRR के नाटू-नाटू गाने को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग अवॉर्ड

Naatu Naatu Oscars 2023: एसएस राजामौली की ‘RRR’फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने ऑस्कर 2023 में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड जीत लिया है। अवॉर्ड नाइट में स्टेज पर ‘नाटू-नाटू’ के सिंगर्स राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने लाइव परफॉर्मेंस दी और इस दौरान स्टेज पर जबरदस्त डांस भी हुआ। स्टेडियम में मौजूद सभी लोग […]

Naatu Naatu Oscars 2023
Naatu Naatu Oscars 2023

Naatu Naatu Oscars 2023: एसएस राजामौली की ‘RRR’फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने ऑस्कर 2023 में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड जीत लिया है। अवॉर्ड नाइट में स्टेज पर ‘नाटू-नाटू’ के सिंगर्स राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने लाइव परफॉर्मेंस दी और इस दौरान स्टेज पर जबरदस्त डांस भी हुआ। स्टेडियम में मौजूद सभी लोग ‘नाटू-नाटू’ की धुन पर नाचते दिखे और गाने को स्टैंडिंग ओविएशन भी मिला। इस परफॉर्मेंस की कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

और पढ़िए –Virat-Anushka: विराट कोहली की शतक से पत्नी अनुष्का गदगद, पति की जमकर की तारीफ

दीपिका पादुकोण ने किया चीयर

फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली भी‘नाटू-नाटू’पर परफॉर्म करने वालों को चीयर करते हुए नजर आए। वहीं बतौर प्रेसेंटर ऑस्कर अवॉर्ड में पहुंची दीपिका पादुकोण भी इस दौरान चीयर करती दिखीं। बता दें की, इस गाने की परफॉर्मेंस को स्टेज पर दीपिका पादुकोण ने अनाउंस किया था। एक्ट्रेस ने आर्टिस्ट्स को स्टेज पर बुलाते हुए कहा, एक कैची कोरस, इलेक्ट्रिफाइंग बीट्स और किलर डांस मूव्स के कॉम्बीनेशन ने इसे ग्लोबल सेंसेशन बना दिया है। फिल्म ‘RRR’में ये गाना एक बेहद खास सीन के दौरान प्ले किया गया है। क्या आप नाटू को जानते हैं? आप जानने वाले हैं।”

और पढ़िए –आलिया भट्ट ने ‘Tu Jhoothi Main Makkaar’ की सफलता के लिए पति रणबीर कपूर को दी बधाई, श्रद्धा कपूर को कहा ‘सबसे प्यारी झूठी’

नाटू-नाटू ने जीता गोल्डन ग्लोब्स 2023

बता दें जनवरी के दूसरे हफ्ते में ‘आरआरआर’ के गाने नाटू-नाटू ने गोल्डन ग्लोब्स 2023 (80th Golden Globe Awards) में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर का अवॉर्ड जीता था। इस गाने को में म्यूजिक एमएम कीरावनी ने दिया है जबकि इसे काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने लिखा है।

फिल्म RRR ने मचाई धूम

मालूम हो कि, एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी ‘RRR’ पिछले साल मार्च में रिलीज हुई थी। भारत में फिल्म ने 750 करोड़ से ज्यादा का नेट कलेक्शन किया था। साथ ही वर्ल्डवाइड मार्केट में भी आरआरआर ने 1100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण लीड रोल में दिखे। अजय देवगन, आलिया भट्ट के कैमियो ने भी लोगों का दिल जीता लिया था।

अभी पढ़ें – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 13, 2023 10:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.