O Sweetie Sweetie Song Teaser: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रकुलप्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) स्टारर फिल्म ‘डॉक्टर जी’ पिछले काफी समय से चर्चा का केन्द्र बनी हुई है। इस फिल्म का ट्रेलर और पहला गाना रिलीज किया जा चुका है, जिसको दर्शकों का अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला था। अब हाल ही में ‘डॉक्टर जी’ के दूसरे गाने ‘ओ स्वीटी स्वीटी’ (O Sweetie Sweetie) का टीजर रिलीज किया गया है।
यहाँ पढ़िए – Bollywood Vs South: ऐश्वर्या राय बच्चन का बड़ा बयान, बोलीं- सभी बाधाएं टूट रही हैं…
Ayushmann Khurrana ने गाया ‘ओ स्वीटी स्वीटी’ गाना
‘ओ स्वीटी स्वीटी’ (O Sweetie Sweetie) गाने के टीजर में आयुष्मान खुराना माइक के सामने गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। इस टीजर में आयुष्मान खुराना के चेहरे पर एक अलग सी खुशी नजर आ रही है, जो शायद उनके पहले प्यार की चमक है। ‘ओ स्वीटी स्वीटी’ गाने की खास बात तो ये है कि आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने ही इसे अपनी मधुर आवाज में गाया है। जबकि गाने के बोल Raj Shekhar ने लिखे हैं। वहीं, गाने का म्यूजिक Amit Trivedi ने दिया है। हालांकि, ‘ओ स्वीटी स्वीटी’ पूरा गाना भी जल्द ही रिलीज होगा।
डॉक्टर उदय गुप्ता के किरदार में दिखेंगे Ayushmann Khurrana
‘डॉक्टर जी’ (Doctor G) एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें आयुष्मान खुराना डॉक्टर उदय गुप्ता के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह के अलावा शेफाली शाह (कैमियो रोल) और शीबा चड्ढा भी रोल अदा करती दिखाई देंगी। इस फिल्म का निर्देशन अनुभूति कश्यप ने किया है। जबकि फिल्म के निर्माता विनीत जैन और सह-निर्माता अमृता पांडे हैं। आयुष्मान की फिल्म की कहानी अनुभूति कश्यप, सुमित सक्सेना, विशाल वाघ और सौरभ भरत ने लिखी है। ये फिल्म 14 Oct 2022 को सिनेमाघरों पर दस्तक देने वाली है।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें