Nysa Devgan Photos: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgan) अपने लुक्स के चलते काफी सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों न्यासा स्पेन में हैं और अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मना रही हैं। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें न्यासा का दिलकश अंदाज देखकर कर फैन्स क्रेजी हो गए हैं।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं न्यासा को व्हाइट फुल-स्लीव टॉप के साथ बॉडीकॉन शॉर्ट स्कर्ट और व्हाइट स्नीकर्स में देखा जा सकता है। फोटो में उनका लुक देख हर कोई उनके स्टाइलिश अंदाज का मुरीद बन गया है। इन तस्वीरों को उनके दोस्त ओरहान अवत्रामणि (Orhan Awatramani) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “स्पेन में डब्ल्यू/ओ द एस.” अपने दोस्त के पोस्ट पर न्यासा ने भी कमेंट किया और लिखा “नो एस क्यूज नो सेविंग।
और पढ़िए – शाहरुख-रणबीर संग कई सितारे एक साथ आए नजर, फोटो देख फैंस ने लुटाया प्यार
इससे पहले भी न्यासा की कुछ तस्वीरें सामने आई थी जिसमे वो एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर संग लंच करती दिखाई दी थी। जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम पर न्यासा संग कुछ तस्वीरों को शेयर कर, इस बारे में फैंस को जानकारी दी थीं। बता दें कि न्यासा फिलहाल स्विट्जरलैंड के ग्लियोन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी की पढ़ाई कर रही हैं।
और पढ़िए – मां हेमा मालिनी के साथ ‘धूम’ गाने पर नाचीं ईशा देओल, देखने वालों के उड़े होश
आपको बता दें इस साल न्यासा 19 साल की हो चुकी हैं। एक बार जब न्यासा के करियर प्लान के बारे में उनके पिता एक्टर अजय देवगन से सवाल किया गया था, तब उन्होंने ‘फिल्म कंपेनियन’ को इस बारे में बताते हुए कहा था, “मुझे नहीं पता कि वह फिल्म इंडस्ट्री में आना चाहती हैं या नहीं. उन्होंने अभी तक अपना रुझान इस तरफ नहीं दिखाया है। बच्चों के साथ कभी भी कुछ भी बदल सकता है। वह विदेश में है, वह अभी पढ़ रही है”
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें