Thursday, 15 January, 2026

---विज्ञापन---

स्टेबिन संग नुपुर की शादी के लिए मां ने उठाए थे सवाल, फिर Kriti Sanon ने यूं किया राजी

नुपुर सेनन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी मां स्टेबिन बेन के लिए राजी नहीं थी. वह नुपुर के भविष्य के लिए चिंतित थी. हालांकि बाद में बहन कृति सेनन को स्टेबिन बेन के लिए मना लिया और कहा कि वह बहुत टैलेंटेड और मेहनती है. इस भरोसे के बाद उनकी मां नुपुर स्टेबिन की शादी के लिए मान गई.

Kriti Sanon, Nupur Sanon, Stebin Ben
Kriti Sanon, Nupur Sanon, Stebin Ben

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की छोटी बहन नुपुर सेनन ने बीते सप्ताह उदयपुर में सिंगर स्टेबिन बेन संग शादी कर ली है. कपल की शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाजों से हुई है. इस शादी में परिवार के करीबी लोग और दोस्त शामिल हुए थे.शादी के बाद मंगलवार को मुंबई में नुपुर और स्टेबिन का वेडिंग रिसेप्शन भी था, जहां पर सलमान खान से लेकर मौनी रॉय, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, नेहा धूपिया, हिना खान जैसे तमाम कलाकार पहुंचे थे. हाल ही में नुपुर ने बताया कि स्टेबिन संग शादी के लिए उनकी मां राजी नहीं थी.

दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अपने हिंदू और क्रिश्चियन शादी को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि, “हमने अपनी संस्कृतियों को बहुत अच्छे से मिलाया है. क्रिश्चियन वेडिंग के बारे में नुपुर ने कहा कि पहले उन्होंने कभी भी क्रिश्चियन वेडिंग अटेंड नहीं की थी. इस बीच स्टेबिन भी बोले कि हम दोनों ने अपने वचनों के साथ एक दूसरे को हमेशा के लिए चुन लिया है, प्यार से, कमिटमेंट से.

नुपुर-स्टेबिन की शादी के लिए राजी नहीं थी मां

इस दौरान नुपुर ने ये भी बताया कि स्टेबिन को लेकर उनकी मां राजी नहीं थी. नुपुर ने कहा, “मैंने सबसे पहले स्टेबिन के बारे में अपनी बहन(कृति सेनन) को बताया. हम दोनों में पांच साल का गैप है, लेकिन हम बहुत क्लोज है, जैसे बेस्ट फ्रेंड हो. उस समय स्टेबिन ने अपने करियर की शुरुआत की थी, इसलिए करियर के लिहाज से दिखाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं था. मैंने उनके बारे में बताया. मैंने उन्हें उनकी आवाज सुनाई और तुरंत कहा कि उनकी आवाज मैजिकल है और उसमें बहुत टैलेंट है.’ बाद में कृति ने ही स्टेबिन और नुपुर के रिश्ते के लिए मां को राजी किया.

कृति सेनन ने स्टेबिन के लिए मां को किया राजी

नुपुर ने बताया, “कुछ महीनों बाद मैंने अपनी मां को बताया. शुरुआत में ज्यादातर मांओं की तरह उन्होंने भी रिएक्ट किया, सवाल किए, गंभीरता से और फ्यूचर को लेकर. तभी मेरी बहन ने आगे बढ़कर उनसे कहा, “मैं स्टेबिन से मिली हूं. मैंने उसे सुना है. वह बहुत टैलेंटेड और मेहनती है. उस भरोसे से सब कुछ बदल गया और सच कहूं तो स्टेबिन जब लोगों से मिलता है तो एक अलग ही छाप छोड़ता है. इसलिए उसके बाद सब कुछ अपने आप ठी हो गया.

शादी से पहले 5 साल किया एक दूसरे को डेट

बता दें कि नुपुर और स्टेबिन ने शादी करने से पहले 5 साल तक एक दूसरे को डेट किया है. दोनों ने अपने कल्चर का सम्मान करते हुए दो रीति रिवाजों में शादी की. वहीं, दोनों की मुलाकात काम के दौरान हुई थी. उसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. 3 जनवरी 2026 को स्टेबिन ने नुपुर को शादी के लिए प्रपोज किया था और कपल ने 11 जनवरी को शादी की.

यह भी पढ़ें- ‘अभी भी यकीन नहीं हो रहा…’, बहन नुपुर सैनन की विदाई पर भावुक हुईं कृति सैनन, बोलीं- मेरा दिल भर आया

First published on: Jan 15, 2026 10:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.