Nora Fatehi Dating Rumors: एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में आ गई हैं. इस बार उनके लाइमलाइट में आने का कारण एक फुटबॉलर है. दरअसल बताया जा रहा है कि नोरा एक करोड़पति फुटबॉलर को डेट कर रही हैं. फिल्म इंडस्ट्री में ‘दिलबर’, ‘साकी-साकी’ और ‘कुसू-कुसू’ जैसे गानों से उनकी पॉपुलैरिटी सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि बाहर भी काफी बढ़ गई है. वहीं उन्होंने इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भी अपना हुनर दिखाया है. ऐसे में जब उनका नाम किसी फुटबॉलर से जोड़ा गया तो वह सुर्खियों में आ गईं.
करोड़पति फुटबॉलर संग अफेयर की चर्चा
साल 2022 में नोरा ने फीफा (FIFA) वर्ल्डकप में परफॉर्म किया था. जहां उन्होंने लाइट द स्काय सॉन्ग गाया था. यानी कह सकते हैं कि फुटबॉल से उनका कनेक्शन पुराना है, लेकिन किसी फुटबॉलर को डेट करने की चर्चा अभी नई है. पिंकविला की एक रिपोर्ट में यह बताया गया है कि वो किसी करोड़पति फुटबॉलर को डेट कर रही हैं. इसी फुटबॉलर के प्यार में वो अफ्रीकी कप ऑफ नेशंस 2025 फुटबॉल मैच देखने के लिए मोरक्को गई थीं. जहां रिपोर्ट के मुताबिक, नोरा को दुबई और मोरक्कों में एक ही शख्स के साथ स्पॉट किया गया था. इसी के बाद से दोनों के बीच अफेयर की चर्चाएं होने लगीं. वहीं 2026 में उनकी शादी को लेकर भी चर्चाएं हैं, लेकिन इस तरह की अभी तक कोई सूचना सामने नहीं आई है.
अफेयर को लेकर नहीं किया खुलासा
नोरा का नाम भले ही एक फुटबॉलर के साथ जोड़ा जा रहा हो, लेकिन अभी तक उनकी तरफ से ऐसा कोई खुलासा नहीं किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोरा अभी अपने काम पर ध्यान दे रहीं हैं. इसलिए अभी वो अफेयर के बारे में कुछ भी कहना नहीं चाहती हैं. यह भी बताया जा रहा है कि वो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में फिलहाल कुछ भी शेयर करना नहीं चाहती हैं.
पहले भी जुड़ चुका है नाम
नोरा फतेही का नाम किसी से जोड़े जाने को लेकर यह कोई पहला मामला नहीं है. बता दें कि इससे पहले प्रिंस नरूला, अंगद बेदी और टेरेंस लुईस के साथ भी उनका नाम जोड़ा जा चुका है. रूमर्स तो ये भी सामने आए थे कि नोरा अमेरिकन सॉन्ग राइटर बेंसन बून को भी डेट कर रहीं थीं. हालांकि इस बार जिस फुटबॉलर के साथ उनका नाम जोड़ा जा रहा है, उसके नाम का खुलासा नहीं हुआ है. रिपोर्ट्स में इस फुटबॉलर के नाम को सस्पेंस बना हुआ है.